भारत जैसे विविधता वाले देश में हर धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं. सभी धर्मों में पूजा-पाठ के तरीके अलग-अलग हैं. विशेषतौर पर हिंदू धर्म में तो प्रकृति की भी पूजा होती है, लेकिन अगर कोई आलू की पूजा करने लग जाए तो आप एक बार सिर जरूर पकड़ लेंगे. दरअसल, हमेशा चर्चा में रहने वाला उत्तर प्रदेश का संभल ऐसी ही एक अनोखी घटना के लिए फिर से सुर्खियों में है. यहां एक विचित्र आकार वाले आलू को भगवान मानकर पूजा शुरू हो गई है. 


संभल जिले में शंकर कॉलेज चौराहे पर स्थित तुलसी मानस मंदिर (राम दरबार मंदिर) में इस विचित्र आकृति वाले आलू को रखा गया है. लोग इसे भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि के स्वरूप से जोड़कर देख रहे हैं और इसकी पूजा कर रहे हैं. इस आलू को मंदिर में भगवान श्री राम के चरणों में रखा गया है. मामला सामने आने के बाद मंदिर में आलू को देखने वालों की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई. 


पुजारी ने कर दिया चौंकाने वाला दावा


इस विचित्र आकृति वाले आलू को लेकर मंदिर के पुजारी ने चौंकाने वाले दावा किया है. पुजारी का कहना है कि इस आलू में भगवान कल्कि के विभिन्न अवतारों की आकृतियां नजर आ रही हैं, जिसके बाद इसे दर्शन और पूजा के लिए मंदिर में स्थापित किया गया है. 


एसी के पानी को समझ लिया था चरणामृत 


भारत में यह विचित्र घटना पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जो आस्था और अंधविश्वास के बीच बहस का केंद्र बन गए. बीते दिनों वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में एसी के पानी को चरणामृत समझकर लोगों ने पीना शुरू कर दिया था, तो हाल ही में एक घटना सामने आई थी, जहां मंदिर में रखे डीजे साउंड बॉक्स की लोगों ने पूजा करनी शुरू कर दी थी. ऐसा सिर्फ इसलिए हुआ, क्योंकि कोई एक व्यक्ति ऐसा करके गया था.  



यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट


संभल में भगवान कल्कि के आकार वाला आलू मिलने का मामला सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो गया है. इस विचित्र घटना पर यूजर्स भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि भारत को विश्व गुरू बनने से कोर्ठ नहीं रोक सकता. वहीं, यूजर ने लिखा आलू खाना भी अब पाप कर देना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा मंदिर वहीं बनेगा. एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि आलू अब कभी नहीं सड़ेगा, क्योंकि इसमें साक्षात भगवान विद्यमान हैं. 


यह भी पढ़ें: डीजे वाले बाबू मेरी प्रार्थना सुन लो! लोगों ने की मंदिर में रखे डीजे साउंड की पूजा, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान