भारत के कई राज्यों में आए बिपरजॉय तूफान ने बड़ी संख्या में लोगों के जीवन को प्रभावित किया है. इस तूफान के चलते देश के कई हिस्सों में भयावह मंजर देखा गया. एक तरफ जहां बिपरजॉय तूफान ने कई जिंदगियों को मुश्किल बना दिया है, तो वहीं सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे एक वीडियो ने सबको चौंका कर रख दिया है. दरअसल इस वीडियो में तूफान का भयंकर रूप देखने को मिल रहा है. तूफान से बचने के लिए लोग सीलिंग पकड़े खड़े हैं. हवाएं इतनी जोर से चल रही हैं कि खुद को लाख संभालने के बावजूद भी लोग उड़े चले जा रहे हैं.
वायरल हो रहा यह वीडियो किसी रेस्टोरेंट का लग रहा है, जहां खाना खाने आए लोग तब मुसीबत में पड़ गए, जब तूफान ने एकाएक दस्तक दे दी. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट में काफी तेजी से तूफान आ रहा है, जो कुर्सी और टेबल तक को उड़ा ले जा रहा है. कुछ लोगों ने तूफान के कहर से बचने के लिए एक पोल को पकड़ा हुआ है. हालांकि हवाएं इतनी तेजी से चल रही हैं कि लोगों ने जिस पोल को अपना सहारा बनाया हुआ था, वही पोल तेज हवाओं के चलते पलट गया.
हवा में उछले लोग
जैसे ही पोल पलटा, उसको पकड़े खड़े कुछ लोग भी हवा में उछल गए. कुछ लोगों ने तो सही वक्त पर पोल छोड़ दिया. जबकि कुछ लोग पोल के साथ हवा में उछल गए. एक व्यक्ति को तो पोल से जमीन पर गिरते हुए भी देखा जा सकता है. यह मंजर बहुत भयावह है. पूरे रेस्टोरेंट की सैटिंग बिगड़ गई है. लोग कोने-कोने में खड़े होकर इस जानलेवा तूफान के रुकने का इंतजार कर रहे हैं.
3 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर @el_karadepapa ने पोस्ट किया है. वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि ये घटना कहां की है. हालांकि इस वीडियो का चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से कोई कनेक्शन नहीं है.
ये भी पढ़ें: बेवजह परेशान कर रहा था शख्स, शार्क ने गुस्से में आकर काट ली उंगली- Video