Trending News: सोशल मीडिया पर रोजाना कई रोमांचक और मनोरंजक वीडियो सामने आते रहते हैं जो यूजर्स को हंसाने के साथ सावधान भी करते नजर आते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देख कोस्टल रीजन में रहने वाले यूजर्स अब सतर्क हो गए हैं. वीडियो में ऊंची उठ रही समुद्री लहरों में लोगों को फंस कर गिरते देखा जा रहा है.


दुनियाभर में लोगों को समुद्र देखने का क्रेज होने के साथ ही समुद्र किनारे खड़े होकर सेल्फी लेने का शौक है. फिलहाल कभी-कभी ऐसी सेल्फी काफी दर्दनाक और भयानक भी साबित हो जाती हैं. हाल ही में सामने आए वीडियो में समुद्र किनारे खड़े लोगों को ऊंची उठ रही समुद्री लहरों के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते देखा जा रहा है.






जिसमें देखा जा सकता है कि समुद्र किनारे चलने वाली तेज हवाओं के कारण उसमें तेज लहरें उठने लगती हैं. जो की कई मीटर ऊपर तक उठ जाती हैं. जिसके कारण बड़ी मात्रा में पानी समुद्र से उछल कर सड़क पर आ जाता है. जिसके कारण उससे पैदा हुआ फोर्स लोगों को कुछ दूर तक बहा देता है. जिससे कई लोगों को चोटें भी आ जाती है.


फिलहाल यह वीडियो यूजर्स को कोस्टल एरिया में घूमने के दौरान सतर्क रहने का संदेश भी दे रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे अभी तक कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा चुका है. वहीं खबर लिखे जाने तक लाखों व्यूज मिल गए हैं. वहीं हैरान हो रहे यूजर्स अपने रिएक्शन देते हुए इसे एक डरावने सपने जैसा बता रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: बिल्ली के बच्चों को शांति से दूध पिलाते नजर आई डॉगी, वीडियो ने जीता दिल


Watch: गलती करने के बाद मासूम बनने की कोशिश करते दिखा डॉगी, वीडियो ने जीता लाखों का दिल