Trending Video: कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में इन दिनों लोग ड्राइवरलेस कारों के एक फिचर से काफी ज्यादा परेशान हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनमें बाजू से गुजर रही कार को सेंस करके हॉर्न बजाने जैसा फीचर लोगों के लिए सिर दर्द बन गया है. वेमो कंपनी की कुछ कारें कुछ सप्ताह के लिए कैलिफोर्निया की एक कार पार्किंग में मरम्मत के लिए पहुंची थी, जहां वे लाइन में लग कर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रही थी.


कारों मे लगे इस फीचर से हराम हुई लोगों की नींद


दुनिया की एकमात्र स्वचालित टैक्सी कंपनी को अपनी कारों के बेड़े की मरम्मत करने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि निवासियों ने उनके लगातार हॉर्न बजाने की शिकायत की थी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि यह कारें अपने एक फीचर के कारण बिना किसी ड्राइवर के एक दूसरे को हॉर्न मारे जा रही थी. कार पार्क के बगल में रहने वाले क्रिस्टोफर चेरी ने स्काई के अमेरिकी साझेदार एनबीसी बे एरिया को बताया कि जब वे वहां आए तो वे पड़ोस में वेमो को देखकर वास्तव में उत्साहित थे, क्योंकि उन्हें लगा था कि इससे एरिया में ज्यादा सुरक्षा और सुकून आएगा.


देखें वीडियो



सुकून की तलाश में आए और नींद हराम कर बैठे


बजाए इसके कि उन्हें सुकून मिल पाता, रात भर टैक्सियाँ पार्क करते वक्त या बाहर निकलते वक्त एक-दूसरे को बीप करती रहती थीं, जिससे सोना मुश्किल हो जाता था. पार्क में खड़ी गाड़ियां एक दूसरे को सेंस करके बेवजह हॉर्न मार रही थी, जिससे क्रिस्टोफर चेरी और बाकी लोगों के लिए नींद लेना तो दूर वहां पर ठहरना दुश्वार हो गया था. चेरी ने कहा, "हमने यहां-वहां कुछ हॉर्न बजाकर शोर करने की शुरुआत को होते देखा, और फिर जैसे-जैसे ज्यादा से ज्यादा कारें आने लगीं, स्थिति बदतर होती गई. "ये कारें रोबोटिक हैं और एक-दूसरे को हॉर्न बजा रही हैं, जबकि ऐसा करते समय कारों में कोई नहीं होता, और यह बेतुकी बात है.


लाइव स्ट्रीमिंग कर मांगी मदद


कारों के हॉर्न से एक निवासी इतनी क्रोधित हो गई कि उसने कार पार्क का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण शुरू कर दिया, जिसके कारण उसके कुछ वीडियो को हजारों बार देखा गया. सोफिया तुंग ने अपने एक वीडियो के अंत में कहा, "मदद कीजिए." वीडियो में देर रात को कारों की बीप सुनाई दे रही है.


चेरी ने कहा कि हर दिन अलग-अलग स्तर पर हॉर्न बजते हैं, सबसे ज्यादा हार्न सुबह 4 बजे और शाम के व्यस्त समय में बजते हैं. उन्होंने कहा, "वर्किंग डे के दौरान यह बहुत विचलित करने वाला होता है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह आपको सुबह चार बजे जगा देता है." ऐसा प्रतीत होता है कि कारें लगभग 4 बजे सुबह अपने चार्जिंग डिपो की ओर रवाना हो जाती हैं.यह स्वचालित टैक्सियों की एक "परेड" है, जिसने यूट्यूब लाइव स्ट्रीम पर काफी उत्सुकता पैदा कर दी है.


यह भी पढ़ें: शिक्षा अब सस्ती नहीं रही! हैदराबाद में LKG की फीस जान होश खो बैठेंगे आप, देखें वायरल पोस्ट