आज हम आपको 11 साल के एक ऐसे लड़के की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने आज तक अपने बाल नहीं कटवाए थे. उसे अपने बालों से बहुत प्यार था. 27 इंच लंबे बाल वाला यह लड़का जहां भी जाता लोग उसे लड़की समझते. लंबे बालों में उसे देखकर किसी को आजतक उस पर यह शक भी नहीं हुआ कि वह लड़की नहीं लड़का है. लेकिन एक घटना से उसका दिल पिघला दिया और उसने अपने सारे बाल दान कर दिए.


एली कभी भी अपने बालों को कटवाना नहीं चाहता था
इस बच्चे का नाम है एली मैकगी, जो कैंब्रिजशायर में अपने परिवार के साथ रहता है. एली को अपने बालों से बेहत प्यार था. इतना प्यार की उसने अभी तक एक भी बार अपने बाल नहीं कटवाए थे. वह जहां भी जाता लोग उसे लड़की ही समझते थे. एली के बालों की क्वालिटी भी इतनी अच्छी है कि कोई भी उसे देखकर लड़की ही समझता था. एली कभी भी अपने बालों को कटवाना नहीं चाहता था लेकिन एक घटना ने उसे अपने बाल कटवाने के लिए मजबूर कर दिया.


इस वजह से पहली बार कटवाए अपने बाल
एली मैकगी की मां कैंसर से पीड़ित हैं. जब एली अपनी मां से मिलने के लिए अस्पताल जाते तो उन्होंने कैंसर से पीड़ित ऐसे बच्चों को देखा जिनके कीमो की वजह से बाल उड़ गए थे. बच्चों को देखकर एली का दिल पिघल गया और उन्होंने बच्चों के विग के लिए अपने बाल दान करने का फैसला किया. एली ने बताया कि वह बाल कटवाने के लिए पहली बार सैलून गया था. एली ने बताया कि रॉयल पैपवर्थ नामक अस्पताल को, जहां उनकी मां का इलाज हुआ, उन्होंने फंड इकट्ठा कर करीब डेढ़ लाख रुपये दिए हैं, जो अस्पताल के मरीजों, स्टाफ और रिसर्च पर खर्च किए जाएंगे. बता दें कि दिसंबर में एली की मां को फेंफड़े के कैंसर होने का पता चला था, चूंकि उनका कैंसर पहली स्टेज पर था, इसलिए उनकी मां अब पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं.


यह भी पढ़ें:


खाना खिलाते वक्त मां के हाथ से गिरा खाना, गुस्से से लाल हुआ छोटा बच्चा, मजेदार रिएक्शन देख दिल हो जाएगा खुश


कलर और कला का इस्तेमाल कर पेंटर ने किया ऐसा कमाल, देखकर लोगों के उड़े होश!