Trending News In Hindi: बचपन में हर किसी ने भूतिया बंगले और भूत प्रेत की कहानी जरूर सूनी होगी. कुछ कहानियां भयानक होने के साथ ही दर्दनाक भी होती ही थी. जिसे सुन हर किसी के पसीने छूट जाते थे. फिलहाल आज हम आपको एक ऐसे भूतिया शहर की के बारे में बताने वाले हैं, जिसे बसाने वाले इंसानों ने इसे एक श्राप के कारण छोड़ दिया था.


आज हम बात कर रहे हैं अमेरिका के टेक्सास राज्य के बार्टलेट शहर की, जिस अब भूतिया शहरों के लिस्ट में शुमार किया जाता है. हमारे देश में लंबे समय से विरान पड़े किसी भी बंगले या घर में जाने से हर कोई जरता है. ऐसे में उसे भूतिया या श्रापित कह दिया जाता है. इस शहर का हाल भी कुछ ऐसा ही है. बार्टलेट शहर को बसाने वाले एक हजार 6 सौ से ज्यादा लोगों को इसे तकरीबन 100 साल पहले छोड़ना पड़ा था. जिसके बाद से ही यह विरान है और इसे भूतिया शहर बुलाया जाता है.


यहां देखें वीडियोः



फिलहाल जहां हमारा समाज तेजी से आगे बढ़ रहा है. वहीं यहां बनी हुई इमारतें आज भी 100 साल पहले के बनी हुई दिखाई देती हैं. जिसके कारण यहां अज भी कुछ नहीं बदला और वीरान होने के कारण अब लोगों के जहन में इस शहर में घुसने से ही डर लगता है. बताया जाता है कि साल 1929 से 1935 के बीच इस शहर में रहने वालों ने इसे छोड़ दिया था. जिसके बाद वीरान पड़े इस शहर में अब फिल्मों की शूटिंग होते देखे जा सकती है.


Trending: 11 फरवरी को धरती पर आ सकती है तबाही! NASA ने जारी की चेतावनी, जानें क्या है पूरा मामला


कुछ खबरों के अनुसार बताया गया है कि टेक्सास का यह शहर कपास उद्योग का बड़ा केंद्र हुआ करता था. जिसके बाद आई मंदी के कारण इस उद्योग को काफी नुकसान पहुंचने से यहां रहने वालों पर आर्थिक संकट बन गया. जिसके बाद लोगों को लगने लगा कि शायद अब उनका यह शहर श्रापित हो गया है, जिसके कारण उनका विकास और उन्नती यहां संभव नहीं है. ऐसा होने पर एक-एक कर सभी ने शहर को छोड़ दिया था.


Watch: कलाकार की इस कलाकारी को सलाम, जमी हुई बर्फ में बनाया विशालकाय सांप, देखें ये वीडियो