खूंखार जानवरों को देखकर जहा इंसानों के प्राण सूख जाते हैं तो वहीं दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग मौजूद हैं जो खतरनाक जानवरों के साथ मस्ती भी करते रहते हैं. थोड़ी सी चूक से कभी कभार मस्ती करना भारी भी पड़ जाता है तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो खतरों के खिलाड़ी होते हैं.
इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिला है, जिसमें एक शख्स बड़े से मगरमच्छ के साथ मस्ती करता हुआ दिख रहा है. शख्स मगरमच्छ की पीठ पर बैठकर मजे से गाने गा रहा है और पास में खड़े हुए लोग उसकी फोटो खींच रहे हैं. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में हमें एक मगरमच्छ पानी में लेटा हुआ दिखाई देता है जो दिखने में काफी बड़ा और खतरनाक लग रहा है तभी एक शख्स घुमता हुआ मगरमच्छ के पास आता है और मस्ती करते हुए उसकी पीठ पर बैठ जाता है.
मगरमच्छ देखने में काफी खूंखार लग रहा है. इसके बावजूद शख्स बड़े ही साहस के साथ उसके पास आता है और मगरमच्छ को अपने हाथों से सहलाता हुआ उसकी पीठ पर बैठ जाता है. शख्स मगरमच्छ की पीठ पर ही बैठकर गाने भी गुनगुनाता है. जबकि मगरमच्छ शख्स को बिना कुछ कहे आराम से लेटा रहता है.
पास में खड़े हुए लोग यह सब देखकर हैरान रह जाते हैं तो उन्हीं में कुछ लोग मोबाइल निकालकर इस पूरी घटना का वीडियो बनाने लगते हैं. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अभी तक एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें –
हल्दीराम के पैकेट पर उर्दू में लिखे टेक्स्ट पर रिपोर्टर का बखेड़ा, सोशल मीडिया पर छिड़ी नई बहस
इस लड़के की हैं 9 पत्नियां, सब रहती हैं साथ, अब 2 और शादी करने की कर रहा है तैयारी