Trending Peppa Pig Dance: अगर आपके घर में बच्चे हैं तो आप पेप्पा पिग के बारे में जरूर परिचित होंगे. दुनिया भर के बच्चों के दिलों में इस एनिमेटेड कैरेक्टर पेप्पा पिग (Peppa Pig, Animated Character) के लिए महत्वपूर्ण जगह होती है. इन पॉपुलर करैक्टर्स को डांस करते देखना और भी ज्यादा दिलचस्प हो जाता है.


ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में डांसर्स के एक ग्रुप को पेप्पा पिग का ड्रेस पहने एक पार्टी में डांस करते हुए दिखाया गया है. बच्चों के इस पसंदीदा कैरेक्टर को किसी बच्चों के गाने या राइम्स के बजाय फिल्म "बार बार देखो" के पॉपुलर पंजाबी गए "काला चश्मा" पर थिरकते देखा जा सकता है.


वीडियो देखें:







वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे पेप्पा पिग बने ये डांसर्स एक दूसरे से ताल से ताल मिलाकर हर बीट से मेल खाते हैं. इन्हें देखकर मालूम पड़ता है कि ये डांसर्स अनुभवी हैं और उन्होंने इस पर प्रैक्टिस भी की है. उन्हें डांस करता देख किसी का भी उनके साथ थिरकने का मन करने लगेगा.


पेप्पा पिग का डांस हुआ वायरल


हालांकि वीडियो में किसी बच्चे के रिएक्शन को नहीं कैप्चर किया गया है, लेकिन कोई भी कल्पना कर सकता है कि वे पेप्पा पिग के इस रूप को देखकर वो संग रह जायेंगे और इसे खूब एंजॉय भी करेंगे. ट्विटर पर पेप्पा पिग के डांस वीडियो (Peppa Pig Dance Video) को अब तक 29 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है.


ये भी पढ़ें: 


Watch: कुत्ते के साथ "Hide & Seek" खेलती बच्ची का क्यूट वीडियो वायरल, आप भी देखिए


China: सिर्फ इंसान ही नहीं, मछली और बिच्छू का भी होता है कोविड टेस्ट, वीडियो देखकर हैरान रह जाओगे