Viral video: कोबरा सांप को कुएं से बाहर निकालने के लिए शख्स और उसके दोस्तों ने लगा दी जान की बाजी, जानिए फिर क्या हुआ
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को वन विभाग के एक अधिकारी ने भी शेयर किया था. इस वीडियो को अबतक हजारों लोग देख चुके हैं.
सोशल मीडिया पर कई तरह के हैरतअंगेज वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद भी लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, कुछ लोग तरह तरह की प्रतिकिया देते हुए भी नजर आ रहे हैं.
दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुएं में कोबरा सांप तैर रहा है. वहीं, कुछ लोग उसके नजदीक जाकर उसे सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश करते हैं. अंत में वह कामयाब भी हो जाते हैं. इसी बीच सांप भी हरकत करता हुआ नजर आता है. सांप को पकड़ने वाले लोग बेहद खतरनाक स्थिति का सामना करते हैं लेकिन अंत तक उन्हें सफलता हाथ लगती है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांता नंदा ने शेयर किया. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "लोगों की मदद से कोबरा बाहर आ गया." उनके इस वीडियो पर अब तक 4000 से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. जबकि सैकड़ों लोगों ने इसे पसंद किया है.
लोगों ने व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया
उनके इस पोस्ट पर लोगों ने अपनी प्रतिकिया भी व्यक्त की है. एक यूजर ने लिखा, "सांप की वजह से पानी जहरीला हो सकता है. लोगों ने सांप को बाहर निकालकर शानदार काम किया." वहीं एक और यूजर ने लिखा, "सांप को रेस्कयू करते समय उन लोगों की जान भी जा सकती थी." एक यूजर ने लिखा, "अगर आप अनुभवी ना हों तो इसी तरह का रिस्क बिल्कुल ना लें."
जहरीले साँपों को पकड़ना बेहद खतरनाक
बता दें कि जहरीले साँपों को पकड़ना बेहद कठिन और खतरनाक माना जाता है. कई बार रेस्क्यू करते समय सांप के हमले से रेस्क्यू करने वाले शख्स की मौत भी हो जाती है. ऐसे में सांपों को पकड़ने से पहले अच्छी तरह से ट्रेनिंग भी दी जाती है. हमें कोबरा जैसे जहरीले साँपों से भी दूर रखने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें
Vodafone-Idea ने इस मामले में Jio और Airtel को छोड़ा पीछे, ऐसे आगे निकली कंपनी 800 रुपए से कम कीमत वाले हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड प्लान, Airtel, Jio और BSNL दे रहे हैं ये ऑफर