Video: आज तक नहीं देखी होगी ऐसी स्टेज तोड़ डांस परफॉर्मेंस, एक स्टेप में ही स्टेज का हाल-बेहाल
Viral Video: इंटरनेट पर बेहद फनी वीडियो सामने आया है. इसमें एक शख्स महिला के साथ स्टेज पर उछल-उछलकर नाचता है. जिसके कारण वह स्टेज तोड़ कर नीचे गिर जाता है. जिसे देख यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही.
Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ ना कुछ वायरल होते ही रहता है. आए दिन हंसी और मनोरंजन से भरपूर कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते हैं और उन्हें देख यूजर्स काफी रोमांच से भरने के साथ ही अपनी हंसी को भी काबू नहीं कर पाते हैं. ऐसे फनी वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया की जान बन गए हैं. हर कोई अपने मूड को ठीक करने के लिए ऐसे वीडियो का सहारा लेते देखा जा रहा है.
हाल ही में एक ऐसा धमाकेदार वीडियो सामने आया है. जो किसी भी वक्त यूजर्स के मूड को ठीक कर उसे हंसने पर मजबूर कर सकता है. वीडियो में एक शख्स को महिला के साथ स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस करते देखा जा रहा है. इसी दौरान कुछ ऐसा हो जाता है कि डांस कर रही महिला स्टेज छोड़कर अपनी जान बचाते हुए भागते नजर आ रही है. जिसे देख हर कोई हैरान हो गया है.
ऐसा स्टेज तोड़ डांस कहीं नहीं देखा होगा...#Viral #ViralVideos #Trending #TrendingNow pic.twitter.com/dCd8y9QD3e
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) November 24, 2022
स्टेज पर उछलकर नाचा शख्स
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. ट्वि्टर पर इस वीडियो को नरेंद्र सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक मोटे तगड़े शख्स को स्टेज पर चढ़कर डांस कर रही महिला के पास जाकर नाचते देखा जा रहा है. महिला के साथ नाचने की खुशी शख्स को इतना पागल बना देती है कि वह स्टेज पर उछल-उछलकर नाचने लगता है.
वायरल हो रहा वीडियो
इसी दौरान उसके वजन और उछलने के कारण स्टेज टूट जाता है और वह शख्स स्टेज टूटने के कारण नीचे गिर जाता है. जिसे देख महिला डांसर काफी डर जाती है और तेजी से स्टेज से कूद कर अपनी जान को बचाते हुए देखी जाती है. भागने के दौरान महिला डांसर को हंसते देखा जा रहा है, जिसे देख वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी को हंसाने में कामयाब रहा है. यहीं कारण है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः 8 रुपये में शाही पनीर...