मोबाइल की लत हो सकती है जानलेवा, यकीन ना होतो देखें वीडियो
Viral Video: वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे मोबाइल फोन की लत किसी पर भी भारी पड़ सकती है. वीडियो में एक शख्स मोबाइल का इस्तेमाल, चलते चलते करता रहता है और आगे जाकर दुर्घटना का शिकार हो जाता है.
Mobile Addiction Video: मोबाइल फोन आजकल हर किसी के हाथ में देखा जा सकता है और लोग अपना अधिकतर समय मोबाइल पर ही बिताने लगे हैं. मोबाइल आम जिंदगी का एक अभिन्न अंग बन गया है और कामकाजी लोगों के लिए तो मोबाइल जरूरी है ही, लेकिन मोबाइल की हमारी लत एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ समय से लोग, मोबाइल फोन से जुड़ी कई नई समस्याओं से जूझ रहे हैं. मोबाइल का इस्तेमाल अब जरूरत से कहीं ज्यादा लोग करने लगे हैं, जिसका एक भयानक नतीजा इस वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है.
वायरल वीडियो में एक ऐसा एग्जांपल दिखाया गया है जहां एक आदमी सड़क पर चल रहा है, लेकिन उसका ध्यान सड़क पर आने वाले हर्डल्स पर न होकर उसका पूरा ध्यान हाथ में पकड़े अपने फोन पर है. जैसे ही ये शख्स बिना आगे देखे चलता रहता है तो वह एक फव्वारे के लिए बने पौंड में सीधा अंदर जा गिरता है. अब आप भी बताइए ऐसा भी क्या जरूरी काम था जो ये शख्स सड़क पर ध्यान देने के बजाय मोबाइल पर ही बिजी था. यूजर्स का मानना है कि अगर कोई जरूरी काम है भी तो उसे एक जगह किनारे रुककर भी किया जा सकता है. फिलहाल आप पहले ये वीडियो देखिए.
ये रहा वीडियो:
— cctv ediots 📷 (@cctv_videos) March 9, 2023
मोबाइल फोन का गैर जरूरी इस्तेमाल
एक बुनियादी मोबाइल फोन से लेकर स्मार्टफोन तक, हम दो दशकों में एक लंबा सफर तय कर चुके हैं और आज की डेट में आलम ये हैं कि हम इन गैजेट्स के बिना अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. मोबाइल अब सिर्फ एक फिक्स्ड टेलीफोन लाइन की तरह एक कॉल तक सीमित नहीं रह गया है. इसका इस्तेमाल इंटरनेट एक्सेस करने, फोटो वीडियो बनाने, खुद को नई जानकारी और समाचारों से अपडेट रखने, गेम्स खेलने से लेकर सोशल मीडिया तक, हम मोबाइल का इस्तेमाल कई उद्देश्यों की पूर्ति के लिए करते हैं. यह गंभीर चिंता का विषय बन गया है क्योंकि अब ज्यादातर लोग अपना अधिकतर समय अपने फोन पर सर्फिंग करने में बिताने लगे हैं. इसके परिणामस्वरूप लोग अपने आस पास के लोगों और समस्याओं को अनदेखा करके पूरे टाइम मोबाइल पर ही अपना समय नष्ट करने लगे है, जिसका एक घातक परिणाम अभी-अभी आपने इस वीडियो में भी देखा. आपकी राय इस बारे में क्या है हमें जरूर बताएं.
ये भी पढ़ें: घोड़ों की रेस के बीच अचानक गिर पड़ी लड़की, फिर जो हुआ उसे देख सहम गए लोग