ठगी के मामले अक्सर देखने को मिलते रहते हैं. फोन पर ऐसे कई कॉल आते हैं, जिसके झांसे में अक्सर लोग अपना नुकसान कर देते हैं. लेकिन कुछ लोग तो फ्रॉड के भी बाप होते हैं. सरकार इस ठगी से बचने के लिए कई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर ही है. लेकिन एक शख्स ने देश की सरकार को ही ठग लिया. इस शख्स की कहानी सामने आने के बाद पूरी दुनिया हैरान रह गई है. दरअसल, एक शख्स ने 188 नकली बच्चे पैदा कर सरकार से 19 करोड़ का फ्रॉड कर लिया. ये शख्स यूके का रहने वाला है.


डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, 40 साल के अली बाना मोहम्मद नामक शख्स ने सरकार को बच्चों की परवरिश के नाम पर देने वाले पैसे को फ्रॉड करके 19 करोड़ का चूना लगा दिया. दरअसल, यूके की सरकार बच्चों की परवरिश के लिए खर्च देती है. इस शख्स ने अपने 188 नकली बच्चों के परवरिश के नाम पर देश की सरकार से 19 करोड़ रुपये ठग लिए. 


रिपोर्ट के मुताबिक, इस ठगी के लिए शख्स ने दोस्तों और रिश्तेदारों से मदद ली. लेकिन असल में शख्स का कोई भी बच्चा नहीं है. शख्स ने अपने 188 नकली बच्चों की जानकारी एक डायरी में लिखी हुई है. उनके नाम से वह गुजारा भत्ता के लिए क्लेम करता रहा और चाइल्ड बेनिफिट और टैक्स क्रेडिट पेमेंट तब तक लेता रहा. ये मामला काफी दिनों तक ऐसे ही चलता रहा जब तक कि HM रेवेन्यू और कस्टम के इन्वेस्टिगेटर्स को इस बात का एहसास नहीं हुआ.


एक बार शख्स ने एक ही नंबर से दो बार क्लेम कर दिया लेकिन बच्चों के नाम अलग-अलग थे. इस बात पर HM रेवेन्यू और कस्टम के इन्वेस्टिगेटर्स को शक हुआ तो उन्होनें ऑपरेशन चलाकर पूरे रैकेट का पर्दाफाश कर दिया. कोर्ट ने इस घोटाले से जुड़े 6 लोगों को 13 साल की सजा सुनाई.


ये भी पढ़ें - 


घर पर पत्नी को झूठ बोलकर टहलने निकला पति, यूक्रेनी सेना की मदद करने पहुंचा यूक्रेन


अमेरिका के दो वैज्ञानिक महीनों से रूस के एक कैप्सूल में हैं बंद, बाहर हो रहे युद्ध से हैं अंजान!