Trending Video: महाकुंभ के वायरल वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर लगातार खींच रहे हैं. कोई ना कोई नए बाबा कुंभ में अपने कारनामों से लोगों का ध्यान खींच ही लेते हैं. चाहे चिमटे से कुटाई हो या फिर यूट्यूबर के मुंह पर तमाचा, ये सभी इस महाकुंभ में लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहे हैं. अब महाकुंभ में एक नए बाबा आ गए हैं. जिन्हें लोग डॉक्टर बाबा की उपाधि दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि बाबा के हाथ पैरों में चमत्कारिक शक्तियां हैं, जिससे वो लोगों को मात्र छूने भर से ही ठीक कर दे रहे हैं. अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स कुंभ में बाबा की नकल करते हुए दिखाई दे रहा है. जिसके बाद बाबा ने शख्स को पकड़कर कूट डाला.
बाबा की नकल करना शख्स को पड़ा भारी
वायरल वीडियो में कुंभ का एक मजेदार नजारा देखने को मिल रहा है, जिसमें एक शख्स राह चलते बाबा की नकल करते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में बाबा ने शख्स को नकल करने पर ऐसा कूटा कि अब वो किसी की नकल करने लायक नहीं रह गया है. जी हां, पवित्र कुंभ मेले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक युवक को साधु बाबा की नकल उतारना भारी पड़ गया.
यह भी पढ़ें: Deepseek AI के बाद चीन में दिखे ये खतरनाक रोबोट, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो
घटना तब हुई जब एक युवक ने मजाक मजाक में एक साधु की वेशभूषा और उनके एक हाथ उठाकर चलने के अंदाज की नकल की. यह देखकर बाबा नाराज हो गए और गुस्से में युवक की पिटाई कर दी.
यूजर्स ने ठहराया सही, बताया वायरल होने का ढोंग
घटना के बाद मेले में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिस पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. वीडियो में शख्स की कुटाई देख लोगों ने शख्स पर सवाल खड़े कर दिए और इसे वायरल होने का एक जरिया मात्र बताया. एक यूजर ने लिखा....शख्स को पता नहीं है इस तरह की तपस्या कितने सालों की है. ठीक मारा, और मारना चाहिए था. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये तो बाबा का आशीर्वाद देने का तरीका है.
यह भी पढ़ें: हाथ पैरों में है चमत्कारिक शक्तियां, लोगों को छूकर ठीक कर रहे कुंभ के डॉक्टर बाबा, वायरल हो रहा वीडियो