बड़े टोपीबाज हो बेटा! शख्स ने गधे के दूध के नाम पर 200 किसानों को लगाया चूना, चली गजब की चाल
Donkey Milk: आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रहने वाले नुतलापति मुरली नाम के एक शख्स ने गांव के लोगों से गधी के दूध के नाम पर 9 करोड़ रुपये ठग लिए और फरार हो गया.
Trending News: आपने कई तरह के घोटाले सुने होंगे, जिन घोटालों के नाम पर लोगों ने बड़ी बड़ी चीजें हथिया लीं. लेकिन क्या आपने कभी दूध के घोटाले का नाम सुना? और वो भी गधी के दूध का घोटाला. जी हां, एक शख्स इतना बड़ा टोपीबाज निकला कि उसने एक नहीं, दो नहीं बल्कि करीब 200 लोगों से गधी के दूध के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए और फरार हो गया. क्या है पूरा मामला और सोशल मीडिया पर कैसे हैं इसके रिएक्शन आइए तफसील से बताते हैं.
गधे के नाम पर 200 किसानों से शख्स ने ठगे करोड़ों रुपये!
दरअसल, आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रहने वाले नुतलापति मुरली नाम के एक शख्स ने तीन महीने पहले जेनी मिल्क नाम से एक डेयरी फार्म शुरू किया था. नुतलापति मुरली ने डेयरी फार्म के आसपास के लोगों को ये भरोसा दिलाया कि वह गधी के दूध का व्यापार करने जा रहा है जिसमें वो लोगों की मदद चाहता है और इससे वे लोग जिनकी वो मदद लेगा लाखों रुपये कमा सकते हैं. लेकिन इसके बदले में उन्हें उसकी संस्था को यानी डेयरी को 3 लाख रुपये की रकम जमा करनी होगी. भरोसा जीतने के बाद मुरली ने गांव के लोगों को 3-3 गधे दिए. नुतलापति ने दावा किया कि इन गधों को पालकर जो भी इनका दूध निकालेगा उससे उसका डेयरी फार्म 2 हजार रुपये लीटर में गधी का दूध खरीदेगा. यह स्कीम सुनने के बाद करीब 200 लोगों ने नुतलापति से गधे ले लिए.
यह भी पढ़ें: Viral Photo: EMI अभी बाकी है! सड़क पर खड़ी इस कार के पीछे लिखा मैसेज पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी
9 करोड़ लेकर फरार हुआ ठग
अब लोगों ने गधों को खरीद कर उसका दूध निकाला और उसे कंपनी के मैनेजर को बेचने की बात कही, लेकिन कंपनी का मैनेजर यहां वहां की बातें करके लोगों को टालता रहा. इसके बाद जेनी मिल्क ने किसी भी शख्स से एक बूंद दूध तक नहीं खरीदा. नतीजन लोगों को घोटाले का शक हुआ और मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस जांच में पाया गया कि जेनी मिल्क फार्म को चलाने का न तो कोई परमिट है और न ही कोई कागज. घटना के बाद से कंपनी का मैनेजर नुतलापति मुरली फरार है, उसने 200 किसानों को गधे बेचकर करीब 9 करोड़ रुपये की ठगी की है. पुलिस ने जेनी डेयरी फार्म को सीज कर दिया है.
यह भी पढ़ें: रूस में मिली इंटरनेट की आजादी तो पॉर्न देखने लगे नॉर्थ कोरिया के सैनिक, अब लग गई है लत
लोगों ने कहा, लंदन में खोजो
सोशल मीडिया पर जैसे ही खबर वायरल हुई सोशल मीडिया यूजर्स का कमेंट बॉक्स में जमावड़ा लग गया. लोग गधे के घोटाले को देश के बड़े बड़े घोटालों से जोड़ने लगे. कोई इसे देसी विजय माल्या कह रहा है तो कोई नुतलापति को लंदन में खोजने की बात कह रहा है. एक यूजर ने लिखा...इससे बड़े टोपीबाज देश में मौजूद हैं, जो 9 करोड़ नहीं बल्कि 9 हजार करोड़ लेकर भागे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इसे भी लंदन ही में तलाश करो, 9 करोड़ लेकर गांव में को ऐश नहीं कर रहा होगा.
यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिला की फोटो लगाकर लोगों को बेवकूफ बना रही थी मेट्रिमोनियल साइट, फिर ऐसे खुल गई पोल