क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि अपनी गाड़ी पार्क करके भूल गए हो. हालांकि ये भारत में ऐसा बेहद कम ही होता होगा. लेकिन इंडोनेशिया के बाली में एक शख्स अपनी कार पार्क करके भूल गया और भूलने के बाद वो गाड़ी 1 साल तक एयरपोर्ट पर पार्क ही रही. लंबे समय से गाड़ी पार्क होने कारण पुलिस ने अब इसकी फोटो जारी कर कार मालिक को ढूंढना शुरू कर दिया है, लेकिन इतने दिन में पार्किंग फीस इतनी बढ़ गई है कि सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
इंडोनेशिया की राजधानी बाली की पुलिस पिछले एक साल से एयरपोर्ट की पार्किंग में खड़ी इस कार मालिक को तलाश रही है. न्गुराह राय इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नवंबर 2020 में कार को पार्क किया गया था. इसके बाद मालिक कार को वापस लेने नहीं आया. बीते एक साल से कार वहीं खड़ी है. इस गाड़ी के मालिक को इस गाड़ी की कोई चिंता ही नहीं है.
बाली के पुलिस ट्रैफिक डायरेक्टर कॉम्बस प्रियंतो ने कहा कि इस कार के नंबर के आधार पर इसके मालिक का पता लगाया जा रहा है. जैसे ही मालिक का पता चलता है, उसे कार की पार्किंग फीस चुकाने के बाद उसे कार ले जाने के लिए कह दिया जाएगा. वहीं कुछ दिन पहले ही बाली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पुलिस को इस कार के पार्किंग की जानकारी दी थी.
वहीं अब कार को वापस ले जाने के लिए शख्स को पार्किंग फीस के तौर पर 1 लाख 50 हजार रुपए चुकाने होंगे. फीस देने के बाद ही कार को वहां से हटाने की परमिशन दी जाएगी. लेकिन अब तक कार मालिक को पता नहीं चल पाया है कि ये कार किसने वहां खड़ी की थी.
यह भी पढ़ें:
रूसी टेनिस स्टार एंड्रे रूब्लेव ने जीता सभी का दिल, कैमरा लेंस पर लिखा 'नो वॉर प्लीज'
रूस के खिलाफ लड़ने के लिए यूक्रेन की सेना में शामिल होने पहुंचा 80 साल का शख्स, तस्वीर हो रही वायरल