Har Ghar Tiranga: 2 लाख रुपये खर्च कर शख्स ने कार पर बनवाया तिरंगा, पीएम मोदी से मिलने की है इच्छा
Trending Video: गुजरात के एक व्यक्ति ने अपनी कार पर तिरंगा बनवाया है. ये शख्स 2 दिन ड्राइव करने के बाद आज दिल्ली पहुंचा है. इसने बताया कि ये लोगों को हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरूक कर रहा है.
![Har Ghar Tiranga: 2 लाख रुपये खर्च कर शख्स ने कार पर बनवाया तिरंगा, पीएम मोदी से मिलने की है इच्छा person got the tricolor made on the car after spending 2 lakh rupees har ghar tiranga campaign Har Ghar Tiranga: 2 लाख रुपये खर्च कर शख्स ने कार पर बनवाया तिरंगा, पीएम मोदी से मिलने की है इच्छा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/14/878020f5d55a10698ab2b33e3f6e285b1660488416864457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Independence Day 2022: आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) कार्यक्रम के तहत देश में हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) चल रहा है. ये अभियान 15 अगस्त तक चलेगा. इस अभियान के तहत मोदी सरकार ने देशवासियों से अपने घर पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया है. इसी कड़ी में गुजरात (Gujarat) के एक शख्स ने अपनी कार पर ही तिरंगे का प्रिंट छपवा लिया है.
गुजरात का एक शख्स कार चलाकर दिल्ली पहुंचा है. इस शख्स ने अपनी कार पर तिरंगा (Tricolour On Car) बनवाया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गुजरात के सिद्धार्थ दोषी ने अपने कार पर 2 लाख रुपये खर्च कर तिरंगा बनवाया है. सिद्धार्थ ने बताया कि वो लोगों को अभियान के प्रति जागरूक कर रहा है.
#WATCH | Delhi: A youth from Gujarat spent Rs 2 lakhs to revamp his car on the theme of #HarGharTiranga
— ANI (@ANI) August 14, 2022
“To make people aware of the campaign, I drove from Surat (Gujarat) to Delhi in my car in 2 days... we want to meet PM Modi & HM Amit Shah," said Sidharth Doshi pic.twitter.com/yC34603HaY
कार पर बनवाया तिरंगा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गुजरात से दिल्ली आए सिद्धार्थ दोषी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिलने चाहते हैं. कार का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि कार पूरी तरह से तिरंगे के रंग में रंगी हुई है.
क्या है हर घर तिरंगा अभियान?
भारत 2022 में आजादी की 75वीं सालगिरह मनाने की तैयारियों में युद्धस्तर पर जुटा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लोगों से हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने का आह्वान किया है. यह राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव की ही एक कड़ी है. इस अभियान का मकसद लोगों को अपने घर पर तिरंगा (Tricolour) फहराने के लिए प्रेरित करना है.
ये भी पढ़ें- Trending: यहां रिहायशी बिल्डिंग के अंदर से गुजरती है ट्रेन, वीडियो देख हैरान रह गई इंटरनेट की जनता
ये भी पढ़ें- Trending: चलते-चलते निकल गया साइकिल का पिछला टायर, ऐसा स्टंट आपने पहले कभी नहीं देखा होगा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)