एक शख्स को एक ही दिन में अपनी कार के लिए 51 बार चलान देना पड़ा. इसके लिए शख्स को कुल 6 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया. ये चालान रेजिडेंट रोड पर कार ड्राइव करने पर काटा गया है. चालान कटने के बाद शख्स का कहना है कि ये जुर्माना गलत तरीके से जारी किया गया है क्योंकि उसके पास अपनी Tesla कार का उस रूट पर चलाने का परमिट है. बता दें, रेजिडेंट रोड पर कार चलाने की अनुमति नहीं थी क्योंकि उस रोड पर केवल इंसानों को चलने की अनुमति है.
'द मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के लंदन में रहने वाले जॉन बैरेट की कार का इसी रेजिडेंट रोड पर ड्राइव करने के कारण चालान देना पड़ा. एक नहीं दो नहीं बल्कि 51 बार चालान काटना पड़ा. जॉन बैरेट को 6 लाख रुपये की राशि का भुगतान करना पड़ा. जॉन बैरेट का कहना है कि ये सभी चालान पांच महीने के दौरान दर्ज किए गए लेकिन इस महीने की शुरुआत में इन्हें एक साथ ही उनके पास भेजा गया.
उनकी पत्नी घर पर थी जब उन्होंने देखा तो वह भी हैरान रह गईं. प्रत्येक चालान की कीमत 13 हजार रुपये से अधिक थी. हालांकि, बैरेट का दावा है कि उनके पास परमिट है, जो उनकी टेस्ला कार को बिना जुर्माने के रेजिडेंट रोड पर चलाने की अनुमति देता है. उन पर जो जुर्माना लगाया गया है वह पूरी तरह गलत है. चालान से पहले किसी तरह की कोई सूचना भी नहीं दी गई थी. बकौल बैरेट ने कहा है कि मेरे पास जुर्माना भरने के लिए 28 दिन हैं लेकिन उन्हें (Council) केवल एक ईमेल का जवाब देने के लिए 56 दिन मिलते हैं.
वहीं मामले को लेकर Hounslow Council ने कहा- 'कार एक कंपनी से लीज पर ली गई थी. सड़क पर चलाने से पहले कार का पता सही नहीं दिया गया था. जुर्माने वाले लेटर गलत पते पर चले गए. फिलहाल सभी जुर्माने अब रद्द कर दिए गए हैं.'
ये भी पढ़ें –
शिकार को निकली बिल्ली की नाक में दम करता दिखाई दिया चूहा, वीडियो पर यकीन करना हो रहा मुश्किल
घर के बैकयार्ड में निकले जहरीले सांप ने छुटाए महिला के पसीने, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो