ये है असली बाहुबली! 20 फीट लंबे मगरमच्छ को कंधे पर लेकर चल पड़ा शख्स, देखें वीडियो
Viral Video: यह मगरमच्छ पिछले कई हफ्तों से वहां रहने वाले लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ था. भारी भरकम मगरमच्छ को यूं कंधों पर उठाकर ले जाने वाले शख्स को जिसने भी देखा बस देखता ही रह गया.
TRENDING VIDEO: सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे वीडियो वायरल होते हैं जो लोगों को हैरानी में डाल देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप हैरान भी होंगे और यह वीडियो आपका दिल भी जीत लेगा. जी हां, एक विशालकाय मगरमच्छ को एक शख्स अपने कंधों पर उठाकर लेकर जा रहा है. यह मगरमच्छ पिछले कई हफ्तों से वहां रहने वाले लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ था. इंसान को फाड़ खाने में महारत हासिल रखने वाले मगरमच्छ को यूं कंधों पर उठाकर ले जाने वाले शख्स को जिसने भी देखा बस देखता ही रह गया.
20 फीट लंबे मगरमच्छ को शख्स ने अकेले उठा लिया
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में शख्स एक बड़े से मगरमच्छ को अपने कंधों पर उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स मगरमच्छ को चावल के बोरे की तरह अपने कंधों पर उठाकर ले जा रहा है. ऐसी खबरें हैं कि गांव के लोग पिछले कुछ हफ्तों से मगरमच्छ के हमले के डर में जी रहे थे क्योंकि कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने मगरमच्छ को देखा था. दहशत की हालत में उन्होंने मगरमच्छ को पकड़ने और ग्रामीणों के दिलों से हमले का डर निकालने के लिए वन विभाग को बुलाया.
मगरमच्छ को कंधे पर लादकर ले जाते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो वायरल !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) November 26, 2024
बीते तीन हफ्ते से गांव में दहशत फैलाए था विशालकाय मगरमच्छ !!
तीन हफ्ते की कड़ी निगरानी के बाद वनविभाग की टीम और एक्सपर्ट लोगों ने मगरमच्छ को पकड़ा !!
हमीरपुर का वायरल वीडियो !!#ViralVideo… pic.twitter.com/jKT6eJxUjX
हमीरपुर में लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ था मगरमच्छ
यह घटना हमीरपुर में हुई और भारी मगरमच्छ को कंधे पर उठाकर ले जाने वाले शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मगरमच्छ आमतौर पर वजन में भारी होते हैं और वन विभाग इसे वाहन से ले जाता है. हालांकि, शख्स ने मगरमच्छ को अकेले ही अपने कंधों पर उठाकर खेतों से बाहर निकाला. दर्शकों ने इस घटना को फिल्माया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. शख्स मगरमच्छ को उठाते हुए किसी बाहुबली से कम नहीं लग रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स तो शख्स को असली बाहुबली करार दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इस तरह से काटेंगे मिर्च तो कभी नहीं जलेंगे हाथ, देसी जुगाड़ का वीडियो हो रहा वायरल
यूजर्स बोले असली बाहुबली तो ये है
वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को रिपोस्ट भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट करते दिख रहे हैं. कुछ लोगों ने शख्स को असली बाहुबली कहा तो कुछ ने कहा असली हीरो वही होते हैं जो अपनी जान दांव पर लगाकर दूसरों की रक्षा करते हैं.
यह भी पढ़ें: 'लो चली मैं' देवर की शादी में भाभी ने डांस से उड़ाया गर्दा! वीडियो देख यूजर्स बोले हमारा तो सब कुछ लुट गया