Accident Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन हमें सड़क हादसों के कई वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जिन्हें देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. ज्यादातर सड़क हादसे गैरजिम्मेदाराना तरीके से वाहन चलाने और हाई स्पीड में होने के कारण होते हैं. हादसों के यह वीडियो यूजर्स को भविष्य में ऐसी हरकतें करने से रोकने और सुरक्षित रहने की सलाह देते नजर आते हैं. यहीं कारण है कि हादसों के वीडियो तेजी से वायरल होते हैं.


हाल ही में एक ऐसा ही हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. वीडियो को सड़क पर जा रहे एक बाइक सवार ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया है. हादसे में एक स्कूटी सवार को सड़क पर बेहद खतरनाक अंदाज में ड्राइविंग करते देखा गया. जिसकी सजा उसे अगले ही पल मिल भी गई. हादसा होने के कारण स्कूटी सवार को चेहरे पर काफी गंभीर चोट लगती नजर आई.






लापरवाही के कारण हुआ हादसा


वायरल हो रहे इस वीडियो को आरपीजी इंटरप्राइजेज के चेयरमैन और बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है. वीडियो में एक स्कूटी सवार को बेहद खतरनाक ढंग से सड़क पर वाहन चलाते देखा गया. जिस दौरान वह अपने वाहन को अजीबोगरीब अंदाज में मोड़ते नजर आया. इसी बीच उसका नियंत्रण स्कूटी पर से हट गया और वह सड़क पर गिर गया. जिस दौरान उसे काफी चोट भी आ गई.


वीडियो ने किया दंग


स्कूटी के गिरते ही हेलमेट नहीं पहनने के कारण शख्स के चेहरे पर चोट भी आ गई. वहीं वीडियो को शेयर करते हुए हर्ष गोयनका ने लिखा है कि अब आपको पता चला कि सही टायरों की आवश्यकता क्यों होती है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक एक लाख 19 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि सड़क पर लापरवाह तरीके से वाहन चलाने का अंजाम यहीं होता है.


यह भी पढ़ेंः Video: नदी पर एक ही जगह होती रही मूसलाधार बारिश, ऐसे लगा जैसे बादलों ने एक साथ पानी उड़ेल दिया