दुनिया का हर देश घूम चुका है यह शख्स, चार बार मिटा चुका माथे पर लगा जासूसी का दाग
अमेरिका के एक शख्स जिसका नाम इंडी नेल्सन है को दुनिया घूमने के दौरान अजीब मुश्किलों का सामना करना पड़ गया. उन्होंने दुनियाभर के देशों का दौरा किया है जिनमें उत्तर कोरिया की यात्रा भी शामिल है.
Trending News: अगर आप दुनिया घूमना चाहते हैं तो आपको कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इन सब में पासपोर्ट के रिनिवल से लेकर, पहचान साबित करने तक के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जैसी औपचारिकताएं शामिल हो सकती हैं. इसके अलावा आपको भाषा से संबंधित मुश्किलों से भी गुजरना पड़ सकता है. लेकिन अमेरिका के एक शख्स जिसका नाम इंडी नेल्सन है को विश्व भ्रमण के दौरान अजीब मुश्किलों का सामना करना पड़ गया. उन्होंने दुनियाभर के लगभग सभी देशों का दौरा किया है जिनमें उत्तर कोरिया की यात्रा भी शामिल है. इस दौरान उन्हें कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
विश्व भ्रमण के दौरान इन मुश्किलों का करना पड़ सामना
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, इंडी नेल्सन ने अनेक युद्धग्रस्त क्षेत्रों से होकर यात्रा की है और जासूस होने के संदेह में उन्हें चार बार हिरासत में लिया गया है (ईरान, लीबिया, पापुआ न्यू गिनी और रूस में). चार बार हिरासत में लिए जाने के बाद इंडी से कुल 24 घंटे तक पूछताछ की गई. लेकिन यह उनके लिए फायदेमंद भी साबित हुआ, क्योंकि अब उनके पास गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब है. यह खिताब उन्हें सबसे ज्यादा एयरलाइंस में सफर करने पर मिला है.
यह खास रिकॉर्ड अपने नाम कर हटाया जासूसी का दाग
इंडी ने 170 एयरलाइनों पर उड़ान भरी है, उनमें से अधिकांश ने दुनिया भर में 18 महीने की यात्रा यात्रा की है, जो उन्होंने 2017 में 22 वर्ष की आयु में शुरू की थी. पिछला रिकॉर्ड 156 का था, जो 1996 से 2014 तक रयुजी फुरुशो नामक एक जापानी व्यक्ति ने हासिल किया था. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को इंडी ने बताया- " मुझे कई बार अपनी जान जाने का डर लगा. निश्चित रूप से कई बार ऐसा हुआ कि मुझे लगा मैं उस देश से बाहर नहीं निकल पाऊंगा. चौथी बार ऐसा लगा कि अब कोई बड़ी बात नहीं है. इसके बाद इंडी इन सब हालातों के आदि हो गए.
यह भी पढ़ें: दिन में PHD की पढ़ाई और रात में फूड वैन पर काम, चेन्नई का यह स्टूडेंट क्यों हुआ वायरल?
इंडी को सबसे कम पसंद आया ये देश
इंडी को जो देश सबसे कम पसंद आया वो कोमोरोस था. यह अफ्रीका के साउथ ईस्ट कोस्ट से दूर द्वीपों का एक छोटा समूह है, जहां उन्हें बहुत ज्यादा मिलनसार लोग नहीं मिले. दूसरी ओर, उनका पसंदीदा देश कंबोडिया था जहां के कल्चर और मिलनसार लोगों ने उनका दिल जीत लिया, इस दौरान उन्हें काफी आनंद भी आया.
यह भी पढ़ें: iPhone 15 Pro Max है या कोई 'इंसान'? इस यूट्यूबर ने खेल-खेल में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड