83 लाख सैलेरी फिर भी जीने के पड़ रहे लाले! कनाडा मे रह रहे परिवार ने रोया अपना दुखड़ा
भारत के एक शख्स को 83 लाख रुपये की तनख्वाह भी कनाडा में कम पड़ रही है, जबकि 83 लाख रुपये तो कई लोग अपने पूरे जीवन में नहीं कमा पाते, यह शख्स एक साल में कमा लेता है.
![83 लाख सैलेरी फिर भी जीने के पड़ रहे लाले! कनाडा मे रह रहे परिवार ने रोया अपना दुखड़ा Person of Indian origin in Canada is finding it difficult to survive even after getting a salary of Rs 83 lakh 83 लाख सैलेरी फिर भी जीने के पड़ रहे लाले! कनाडा मे रह रहे परिवार ने रोया अपना दुखड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/29/aadbe5e7d9eb8ad170d1697d73fe85d21727618913244855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हर कोई अपने जीवन में अच्छी सैलरी, अच्छा मकान और एक खूबसूरत सा हमसफर तलाशता है. ये तीन चीजें मिलने के बाद इंसान को और किसी चीज की हाजत (जरूरत) नहीं रहती. अच्छी लाइफस्टाइल की तलाश में इंसान अक्सर देश छोड़कर बाहर बस जाते हैं. भारत से भी कई लोग कनाडा और दूसरी यूरोपीय कंट्रीज में यह सोचकर सेटल हो जाते हैं कि उन्हें वहां अच्छी सैलरी और अच्छी जॉब मिलेगी. लेकिन हर बार कहानी वो नहीं होती जैसा कि हम सोचते हैं. भारत के एक शख्स को 83 लाख रुपये की तनख्वाह भी कनाडा में कम पड़ रही है, जबकि 83 लाख रुपये तो कई लोग अपने पूरे जीवन में नहीं कमा पाते, यह शख्स एक साल में कमा लेता है.
83 लाख रुपये तनख्वाह फिर भी खुश नहीं ये शख्स
हाल ही में कनाडा में भारतीय मूल के एक कंटेंट क्रिएटर वीडियो शेयर किया जिसमें भारत के ही शख्स को ये कहते हुए सुना जा रहा है कि 83 लाख रुपये उन्हें टोरंटो जैसे शहर में काफी नहीं लगते हैं. यह शख्स एक टेक प्रोफेशनल हैं और अपने काम के बारे में कैमरे पर बातचीत कर रहे हैं. इनका कहना है कि टोरंटो में 83 लाख रुपये सालाना भी गुजारा करने के लिए काफी नहीं है. वीडियो में टेक प्रोफेशनल ने बताया कि उन्हें हर साल 1 लाख डॉलर सैलरी मिलती है जो कि भारत के रुपयों में करीब 83 लाख रुपये के बराबर है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: बिकिनी पहनना चाहती थी बेगम तो शेख ने खरीद लिया पूरा आइलैंड, पूरी तरह है प्राइवेसी
ढाई लाख रुपये केवल हाउस रेंट
टेक प्रोफेशनल ने बताया कि डाउन टाउन में रहना बाकी एरिया में रहने से ज्यादा महंगा है. 3000 डॉलर मैं किराया दे देता हूं जो कि करीब ढाई लाख रुपये के बराबर है. इसके अलावा टेक प्रोफेशनल ने कहा कि आजकल 1 लाख डॉलर की सैलरी भी काफी नहीं है और मैं अपनी सैलरी से खुश नहीं हूं, इस पर सवाल पूछ रहा शख्स एक बार के लिए हैरान रह जाता है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया...भाई टोरंटो, कनाडा में SAP स्पेशलिस्ट के रूप में सालाना 1 लाख 15 हजार डॉलर से संतुष्ट नहीं है.
यह भी पढ़ें: भांग पीकर बच्चों की तरह रोने लगा अंग्रेज, हॉस्पिटल में नर्सों का रिएक्शन हो रहा वायरल
अमेरिका में भी ऐसे ही हैं हालात, बोले यूजर्स
वीडियो को शेयर किए जाने से लेकर अब तक 94 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपने अपने मत भी रख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह भाई सच बोल रहे हैं, अमेरिका में भी यही हालात हैं. एक और यूजर ने लिखा...मेरे घर वाले मेरी पूजा करेंगे अगर 83 लाख मैं कमाने लगा तो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ढाई लाख रुपये किराया सुन कर मेरे हाथ पैर कांप रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पुष्पा के गाने पर नन्हे बच्चों ने किए ऐसे जबरदस्त स्टेप, देखकर अल्लू अर्जुन भी करेंगे तारीफ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)