Trending News: आधुनिक समाज में तेजी से बदलते समय और दुनिया में हर चीज काफी तेजी से बदल रही हैं. जहां एक ओर तेजी से बढ़ रही तकनीक ने कई लोगों की जगह ले ली है, वहीं इसी तकनीक की वजह से कई लोगों को काम भी मिला है, लेकिन अभी भी कई जगह इस तकनीक के कारण कहीं न कहीं लोगों का कुछ नुकसान होते जरूर नजर आ रहा है. इसके उदाहरण आए दिन देखने को मिलते ही रहते हैं.
ताजा मामले में नागपुर के शख्स ने ऑनलाइन फूड डिलिवरी ऐप से खाने के लिए एक केक ऑर्डर किया था. जिसकी डिलीवरी ने उन्हें सकते में डाल दिया. फिर उसका कारण जान वह हैरान ही रह गए हैं. जिसकी एक तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके बाद से ही यह तस्वीर तेजी से वायरल हो गई और नेटिजन्स इस पर फनी कमेंट करते नजर आए.
दरअसल कपिल वासनिक ने स्विगी के जरिए नागपुर की एक नामी बेकरी से केक ऑर्डर किया था. जिस दौरान उन्होंने फूड डिलीवरी ऐप से यह भी बताने के लिए कहा था कि क्या केक में अंडे का इस्तेमाल किया गया है नहीं. इस पर डिलिवरी किए गए केक को देखकर हर किसी का दिमाग हिल गया है. कपिल वासनिक ने ट्विटर पर क्रीमी चॉकलेट केक की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिस पर उनके सवाल का जवाब देते हुए 'इसमें अंडे का इस्तेमाल किया है' लिखा हुआ है.
आमतौर पर कोई भी अपने केक के इस जगह पर जन्मदिन की शुभकामाना से लेकर सालगिराह की शुभकामना देता है. फिलहाल तस्वीर के सामने आने के बाद यह सभी की नजरों में आ गया, जिसके बाद हर कोई इस पर अपने कमेंट कर रहा है. एक शख्स का कहना है कि 'मुझे लगता है कि इन दिनों रेस्टोरेंट ने रोबोट को काम पर रखना शुरू कर दिया है. आदेश का पालन करना है,चाहे कुछ भी हो.'
Watch: नकली छिपकली को देख लड़कियों के उड़े होश, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाए लोग