Stunt Video: रॉकेट वाला पटाखे लगाकर बाइक पर किया हैरतअंगेज स्टंट, देखते रह जाएंगे आप
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक शख्स को हैरतअंगेज तरीके से स्टंट करते हुए बाइक चलाते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.
Stunt Viral Video: बाइक यातायात के सबसे बेहतरीन संसाधनों में से एक होती हैं. जिनका क्रेज सबसे ज्यादा युवाओं में देखने को मिलता है. जिसे ध्यान में रखते हुए इन दिनों इन दिनों बाजार में कई तरह की स्पोर्ट्स बाइक नजर आ रही हैं. जिन्हें चलाते समय अक्सर युवाओं को स्टंट करते देखा जाता है. कई बार जोश में होने के कारण कुछ युवकों को अपने स्टंट के साथ ही कुछ हैरतअंगेज कलाबाजियां करते देखा जाता है.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक शख्स को रात के समय सड़कों पर अपनी स्पोर्ट्स बाइक को पिछली पहिए पर खड़ी कर उसे चलाते देखा जा रहा है. जिसे कर पाना काफी मुश्किल काम होता है. वहीं इस स्टंट को करने के दौरान सड़क पर आगे आने वाले वाहन नजर नहीं आते जिससे हादसा होने का संभावना बढ़ जाती है.
इतना भी तहलका नहीं मचाना है...#TrendingNow #trendingvideo #ViralVideo pic.twitter.com/9VEzGVPaMN
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) December 30, 2022
बाइक पर स्टंट कर रहा शख्स
फिलहाल स्टंट के इस वीडियो को परफॉर्म करने के दौरान शख्स एक और खतरनाक स्टंट को करते देखा जा रहा है. बाइक को एक पहिए पर चलाने के साथ ही वह उसके आगे रॉकेट को जलाते नजर आ रहा है. जिसे देख ज्यादातर यूजर्स के पसीने छूट गए हैं. वीडियो में शख्स बाइक को फुल स्पीड में चलाते और बाइक के आगे से रॉकेट को निकलते देखा जा रहा है. वहीं कई यूजर्स इस वीडियो को लूप में देख रहे हैं.
यूजर्स को भाया वीडियो
वायरल हो रही यह वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल रही है. ट्विटर पर इस वीडियो को नरेंद्र सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसमें पीले रंग की टीशर्ट पहने एक शख्स को अपनी स्पोर्ट्स बाइक चला कर स्टंट परफॉर्म करते देखा जा रहा है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो रही है.
यह भी पढ़ेंः Video: गुस्सैल मुर्गी से पंगा कौवे को पड़ा भारी,