Trending Video: दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामली सामने आया है जहां पर रामलीला के दौरान राम का किरदार निभाते हुए शख्स की मौत हो गई, शख्स दिल्ली के शाहदरा इलाके में नवरात्रि के मौके पर रामलीला का मंचन कर रहा था. इस दौरान शख्स को अचानक घबराहट हुई और उसके सीने में दर्द होने लगा. इसके बाद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई. मृतक का नाम सुशील कौशिक है जो कि एक प्रॉपर्टी डीलर थे.
दिल का दौरा पड़ने से शख्स की मौत
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रामलीला का मंच दिखाया गया है, जहां पर रामलीला आयोजित की जा रही है. सभी लोग रामलीला देखने में मशगूल हैं कि तभी राम का किरदार निभा रहे विश्वकर्मा नगर एरिया के रहने वाले सुशील कौशिक अचानक मंच से चले जाते हैं. इस दौरान वह डायलॉग भी बोल रहे थे, लेकिन अचानक हुई घबराहट से वो मंच से उतर गए. इसके बाद उन्हें सीने में तेज दर्द उठा तो उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. घटना का वीडियो सामने आने के बाद हर कोई हैरान रह गया. पुलिस के अनुसार, सुशील कौशिक को मंच पर ही दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. सुशील कौशिक 45 साल के थे और पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे. लेकिन उनकी राम में गहरी आस्था थी इसलिए रामलीला में वो राम का रोल अक्सर निभाया करते थे.
यह भी पढ़ें: स्वाद के साथ सेहत भी! शख्स ने बासी रोटी से बना डाली स्वादिष्ट मैगी, वीडियो देख मुंह मे आ जाएगा पानी
पहले हनुमान और अब राम
इसी साल अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मना रहे भिवानी के एक शख्स को हनुमान का किरदार निभाते हुए दिल का दौरा पड़ा और उससे उनकी मौत हो गई थी. यह सारी घटना 22 जनवरी 2024 सोमवार को हुई थी जहां मंच पर हनुमान का रोल निभा रहे एमसी कॉलोनी निवासी हरीश कुमार मंच पर हनुमान का रोल निभा रहे थे. जब वह रामलीला के दौरान एक भजन पर झूम रहे थे तभी उन्हें हार्ट अटैक आया और वो राम का किरदार निभा रहे शख्स के कदमों में गिर पड़े जिससे उनकी मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: खिड़की से झांकते हुए दुल्हन ने अपने दूल्हे को किया ऐसा इशारा, वीडियो देख दिल हार बैठेंगे आप
यूजर्स ने दी श्रद्धांजलि
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म से शेयर किया गया है. यूजर्स इस दुखद घटना पर मृतक को श्रद्धांजलि देते हुए दिखाई दे रहे हैं. यूजर्स ने कहा कि भगवान मृतक को अपने श्री चरणों में जगह दे. इसके अलावा कई सारे यूजर्स ने कहा कि भक्त को राम ने अपने पास बुला लिया. कुछ यूजर्स ने कहा कि भगवान ने पहले हनुमान को बुलाया और अब राम को हम से दूर कर दिया.
यह भी पढ़ें: चालान काटने के लिए पुलिस ने रोकी लेम्बोर्गिनी, कुछ नहीं मिला तो कार के साथ किया शो ऑफ, देखें वीडियो