पेट्रोल पंप पर चोरों पर भारी पड़ा इस शख्स का दांव, उल्टे पांव भागने को हुए मजबूर
इन दिनों सोशल मीडिया पर चोरी की कोशिश कर रहे कुछ लोगों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को खुद को बचाने के लिए पेट्रोल का इस्तेमाल करते देखा जा रहा है.
![पेट्रोल पंप पर चोरों पर भारी पड़ा इस शख्स का दांव, उल्टे पांव भागने को हुए मजबूर Person rained petrol on thieves who came to petrol pump to steal पेट्रोल पंप पर चोरों पर भारी पड़ा इस शख्स का दांव, उल्टे पांव भागने को हुए मजबूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/07/032ecbdcde0ecd2e6154c0e082828dcd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कई रोमांचक वीडियो सामने आते रहते हैं. जिसे देख यूजर्स का अच्छा खासा मनोरंजन होते देखा जाता है. दुनियाभर में लोगों के सामने इन दिनों चोरी एक बड़ी समस्या है. आए दिन चोरों को छोटी से लेकर बड़ी वारदातों को अंजाम देते देखा जाता है. जिसके कारण हर किसी को इससे दो-चार होना पड़ता है.
सोशल मीडिया पर चोरी के इन दिनों कई सीसीटीवी फुटेज मिल जाएंगे. जिसे देख किसी का भी दिल-दहल सकता है. वहीं चोरों के नए-नए हथकंडे लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए सोचने पर भी मजबूर कर सकते हैं. फिलहाल इन दिनों एक हिम्मती शख्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसे चोरों से बचने के लिए बहादुरी से उनका सामना करते देखा गया है.
If life needs to be saved,
— Rupin Sharma (@rupin1992) April 7, 2022
Petrol Jet is Good Option 👌👌@hvgoenka @ipsvijrk @arunbothra @DirHR_iocl @Rg03Goel @HPCL pic.twitter.com/DF6etQm3V0
आईपीएस रूपिन शर्मा ने अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स को अपनी कार में पेट्रोल भरते देखा जा रहा है, तभी वहां एक वैन से चोरों का ग्रुप पहुंच जाता है. शख्स को समझते देर नहीं लगती और वह अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए सभी के ऊपर पेट्रोल की बौछार कर देता है.
जिसके कारण एक-एक कर सभी को वहा से भागते देखा जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए आईपीएस रूपिन शर्मा ने कैप्शन में लिखा है कि अगर अपनी जान बचानी हो तो पेट्रोल जेट आपके लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है. सोशल मीडिया पर वीडियो को देख यूजर्स काफी हैरान हो रहे हैं. वहीं शख्स की बहादुरी की सराहना करते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
बीच सड़क पर जंगली हाथी का उत्पात, बाल-बाल बचे बस में बैठे यात्री
गर्मी से निजात मिलने पर झूम उठा हाथी का बच्चा, मस्ती देख नहीं रुकेगी हंसी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)