Rescue Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ हैरतअंगेज (Amazing Video) और होश उड़ा देने वाले वीडियो सामने आते हैं. जिन्हें देख यूजर्स सकते में पड़ जाते हैं. वहीं कुछ बेहद ही डरावने वीडियो यूजर्स के रोंगटे खड़े कर देते हैं. जिन्हें देख यूजर्स सहम जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो यूजर्स को हैरत में डालते नजर आ रहा है. वीडियो में एक शख्स को हैरतअंगेज अंदाज में सांप (Snake) का रेस्क्यू (Rescue) करते देखा जा सकता है.


सांप आमतौर पर काफी जहरीले होते हैं, जिनकी एक बाइट से ही किसी इंसान की जान जा सकती है. इस डर में कोई भी इंसान सांप के आस-पास भटकना भी नहीं चाहता है. वहीं दूसरी ओर कुछ निडर लोग भी होते हैं जो सांप के बिहेवियर को समझते हैं और उन्हें मारने के बजाए उनका रेस्क्यू करते नजर आते हैं. ऐसे ही एक शख्स इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं.






नंगे हाथों से सांप को उठाया


वायरल हो रही वीडियो को एनिमल रेस्क्यू सर्विस देने वाले नवीन ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से शेयर किया है. इस वीडियो में नवीन को घर के बैकटार्ड में दिखे एक सांप का रेस्क्यू करते देखा जा रहा है. ऐसा करते समय नवीन एक दम सहज दिख रहे हैं. वीडियो में वह ईंट और पत्थर के बीच छुपे सांप को देखते ही नंगे हाथों से उठा लेते हैं.


वीडियो हुई वायरल


नवीन के ऐसा करते ही ज्यादातर यूजर्स की सांसें अटक जा रही है. इसके बाद नवीन को उस सांप को हाथ में पकड़कर साफ जगह पर लाते हैं. इसके बाद वह उस कोबरा सांप को एक प्लास्टिक के बॉक्स में बंद कर देते हैं. नवीन के प्रोफाइल पर कई तरह के सांपों का रेस्क्यू करते देखा गया है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे एक लाख 38 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: 70 साल के आदमी ने 19 साल की लड़की से की लव मैरिज