Trending Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक हार्ट अटैक के वीडियो ने सभी को हैरानी में डाल दिया जहां एक बाइक सवार बाइक चलाते वक्त दिल के दौरे का शिकार हो गया और चलती बाइक से नीचे गिर गया. इस दौरान गंभीर चोट लगने से शख्स की मौत हो गई. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है, जिसने भी इसे देखा उसके प्राण हलक में आ गए और वो परेशान हो गया. यूजर्स वीडियो पर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं.


बाइक सवार को अचानक आया हार्ट अटैक, हो गई मौत


बोगाडी रिंग रोड पर बाइक चलाते वक्त दिल का दौरा पड़ने से 40 साल के एक शख्स की मौत हो गई. सीसीटीवी में कैद हुई घटना में शख्स बेहोश होकर दीवार से टकराता हुआ दिखाई दे रहा है. चामराजनगर तालुक के नंजदेवनपुरा गांव के रवि नामक पीड़ित की दुर्घटना के बाद मौत हो गई. फुटेज में आखिरी पलों का खुलासा हुआ है जब रवि अचानक मेडिकल इमरजेंसी के कारण अपनी बाइक को नियंत्रित नहीं कर पाए और दीवार से टकरा गए. स्थानीय अधिकारियों ने कुवेम्पुनगर यातायात पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. वीडियो को देखकर आपकी जान भी हलक में आ जाएगी.






पिछले दिनों बस ड्राइवर के साथ भी हुआ था ऐसा!


एक और घटना में, बेंगलुरु महानगर परिवहन निगम (BMTC) के एक ड्राइवर को दसनापुरा इलाके में गाड़ी चलाते वक्त दिल का दौरा पड़ा था और वह स्टीयरिंग व्हील के पास गिर गया था. इस बीच, उसने वाहन पर से नियंत्रण भी खो दिया, जिससे वह दूसरी BMTC बस से थोड़ा टकरा गया. सीसीटीवी ने घटना को कैद कर लिया और ड्राइवर को स्टीयरिंग व्हील के बाईं ओर गिरते हुए दिखाया. आजकल अचानक हार्ट अटैक के मामलों में काफी तेजी देखने को मिल रही है.


यह भी पढ़ें: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने ली एनिमल के रणबीर कपूर जैसी एंट्री, वीडियो जमकर हो रहा वायरल


इन बातों का रखें ध्यान


वीडियो के वायरल होने के बाद से अब तक इसे हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को देखकर सदमे में हैं. उनका कहना है कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए कि क्यों अचानक हार्ट अटैक के मामलों में इतनी तेजी आ रही है. अगर किसी को दिल का दौरा पड़ता है, तो आसपास के लोगों को तुरंत स्थानीय आपातकालीन नंबर पर कॉल करके मेडिकल हेल्प लेनी चाहिए. मदद के आने का इंतज़ार करते वक्त, प्रभावित व्यक्ति को एस्पिरिन चबाकर निगल लेना चाहिए क्योंकि यह रक्त के थक्कों को रोकने में मदद करता है और दिल के नुकसान को कम कर सकता है.


यह भी पढ़ें: यहां डस्टबिन भी कर रहे हैं बात, लोगों से पूछ रहे सवाल- वीडियो वायरल