Shocking Viral Video: इन दिनों एक शख्स सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जो की अपनी जान को जोखिम में डालकर तिंरगे के आग में जलने से बचाते नजर आ रहा है. जिसके कारण हर कोई उसकी हिम्मत की सराहना कर रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स उसे सच्चा देशभक्त बता रहे हैं. वहीं बड़ी संख्या में यूजर्स देश के प्रति शख्स की भावना को देख उसको सलाम कर रहे हैं.
आमतौर पर देश के कई राज्यों में 15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन हर बच्चे के हाथों में तिरंगा नजर आता है. जिसके अगले ही दिन हम तिरंगे का सम्मान करना ही भूल जाते हैं. ज्यादातर शहरों में तिरंगे को सड़कों पर या फिर कूड़ेदान में पड़ा देखा जाता है. वहीं इन दिनों एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जो फैक्ट्री में आग लगने पर छत पर लगे तिरंगे को बचाते नजर आ रहा है.
आग लगने पर तिरंगे को बचा रहा शख्स
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर हाथों हाथ शेयर किया जा रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को नीलकंठ बख्शी ने अपने अकाउंट से पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक शख्स को फैक्ट्री में आग लगने पर तेजी से छत पर जाकर वहां लहरा रहे तिरंगे को निकालते देखा जा सकता है. शख्स तिरंगे को आग में जलने से बचाने के लिए खुद की जान भी दांव पर लगा रहा है.
यूजर्स कर रहे सैल्यूट
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 56 हजार से ज्यादा व्यूज और 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को शेयर करते हुए नीलकंठ बख्शी ने कैप्शन में लिखा 'फ़ैक्ट्री में लगी आग, पर तिरेंगे पर नहीं लगने दिया कोई दाग. फायर ब्रिगेड के इस साथी को प्रणाम. जय हिन्द'. वहीं बड़ी तादाद में यूजर्स भी शख्स की हिम्मत को सराहना करते हुए उसे सैल्यूट कर रियल हीरो बता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: बच्चे ने क्लासरूम में गाया ऐसा गाना कि फैन हो गए नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना