स्कीइंग के दौरान फुटबॉल के कलाबाजी दिखाता नजर आया शख्स, हैरान कर देगा वीडियो
इन दिनों सोशल मीडिया पर स्कीइंग कर रहा एक शख्स अपने हुनर से सभी को हैरत में डालते दिख रहा है. वीडियो में शख्स को फ्रीस्टाइल स्कीइंग के दौरान फुटबाल के साथ करतब दिखाते देखा जा रहा है.
![स्कीइंग के दौरान फुटबॉल के कलाबाजी दिखाता नजर आया शख्स, हैरान कर देगा वीडियो person seen showing football acrobatics during skiing video will surprise स्कीइंग के दौरान फुटबॉल के कलाबाजी दिखाता नजर आया शख्स, हैरान कर देगा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/29/e29ad589aa42c26ce28bab1b06e6eea4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्सट्रील लेवल पर जाकर एडवेंचर्स गेम का मजा लेने वाले लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते देखे जा रहे हैं. यूजर्स को एडवेंचर्स स्पोर्ट के वीडियो काफी आकर्षित करते हैं. जिसमें उन्हें रोमांच से लेकर मनोरंजन का कंटेंट देखने को मिलता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर फ्रीस्टाइल स्कीइंग कर रहे शख्स के वीडियो काफी देखे जा रहे हैं.
हाल ही में एक स्विस शख्स को बर्फीले पहाड़ पर फ्रीस्टाइल स्कीइंग करने के दौरान फ़ुटबॉल के साथ कलाबाजी करते देखा जा रहा है. जिसे देख ज्यादातर यूजर्स हक्के-बक्के रह गए हैं. वीडियो में दिख रहा शख्स एक प्रोफेशनल फ़्रीस्टाइल स्कीयर है. जिसका नाम एंड्री रैगेटली बताया जा रहा है. वीडियो में एंड्री रैगेटली को फ़ुटबॉल खेल और अपनी पसंदीदा फ़ुटबॉल टीम रियल मैड्रिड के लिए अपना प्यार दिखाते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
यहीं कारण है कि एंड्री रैगेटली द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर किए जाने के बाद फ़ुटबॉल टीम रियल मैड्रिड ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में रैगेटली को अपने स्कीइंग गियर में बर्फ से ढकी ढलानों पर स्लाइड करते हुए एक पैर से दूसरे पैर तक गेंद को लात मारते हुए देखा जा सकता है. वहीं वीडियो को देखने के दौरान सबसे ज्यादा खास बात यह रहती है कि गेंद एक भी बार जमीन को नहीं छूती है.
Juggle on skis!⚽️⛷😂#Skiing #HalaMadrid #ELCLASSICO #UCL pic.twitter.com/4pGeVNNmi6
— Andri ragettli (@Andriragettli) March 20, 2022
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं एंड्री रैगेटली के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो को 44 हजार से ज्यादा बार ही देखा गया है. वहीं रैगेटली के टैलेंट को देख यूजर्स काफी आकर्षित हो रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स को वीडियो पर कमेंट कर अपने रिएक्शन देते देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
पानी के अंदर मगरमच्छ के साथ रोमांस करता दिखा शख्स, वायरल हो रहा खतरनाक रोमांटिक कपल डांस
गाजर के हलवे के साथ हुआ अनुठा एक्सपेरिमेंट, स्ट्रीट फूड वेंडर ने बना डाला आइसक्रीम रोल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)