मेले में झूले पर शख्स ने दिखाया हैरतअंगेज स्टंट, छोटी सी गलती से जा सकती थी जान
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स को ऊंचे झूले पर अपने हैरतअंगेज और खतरनाक करतब करते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई हैरत में पड़ गया है.
Stunt Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर हमें ऐसे वीडियो देखने को मिल ही जाते हैं. जिन्हें देख यूजर्स के माथे से पसीने छूट जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देख यूजर्स को अपनी ही आंखों पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स को किसी शहर में मेले के दौरान वहां लगे चरखे वाले झूले पर हैरतअंगेज करतब दिखाते देखा जा रहा है.
दरअसल, मेले के दौरान हमें लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए कई तरह के झूले लगे नजर आते हैं. जिस दौरान ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपने झूले के पास बुलाने के लिए कुछ झूले वाले अपने साथ स्टंट और हैरतअंगेज कारनामा दिखाने वालों को रखते हैं. जिनके कारनामों को देख लोगों की भीड़ उन्हें देखने उमड़ पड़ती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक शख्स बड़े से झूले पर स्टंट करते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
झूले पर खतरनाक स्टंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा है. जिसे इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम की प्रोफाइल से शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक शख्स को झूले के लोहे को पकड़कर हवा में ऊपर जाते और फिर उसी के साथ नीचे आते देखा जा रहा है. आमतौर पर कोई भी शख्स इस तरह के स्टंट करने की सोच भी नहीं सकता है. वहीं वीडियो में नजर आ रहे शख्स के इस कारनामे को देख यूजर्स के मुंह खुले के खुले रह गए हैं.
यूजर्स को भाया वीडियो
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 6 लाख 87 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 34 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने हैरतअंगेज रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'मारवल वाले उठा ना ले जाएं इसे.' एक अन्य ने लिखा 'भाई मरना है क्या इसे.' वहीं ज्यादातर यूजर्स ने इसे खतरों का असली खिलाड़ी बताया है.
यह भी पढ़ेंः गुस्सैल बैल के हमले से बचने के लिए खंभे पर चढ़ा शख्स, रोंगटे खड़े कर देगा मंजर