Watch: सड़क किनारे खड़े शख्स पर लिपटी प्लास्टिक, डराने के साथ हंसा देगा वीडियो
Trending News: सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब वीडियो सामने आया है. जिसमें हवा में उड़कर आई एक प्लास्टिक को एक शख्स पर लिपटते देखा जा रहा है.
Trending News: सोशल मीडिया पर कई फनी और अतरंगे वीडियो सामने आते रहते हैं जो यूजर्स को गुदगुदाने के साथ ही हैरान कर देते हैं. ऐसे में कभी-कभी हमें कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिसे देख हमारी हंसी तो निकल ही जाती है. वहीं हम इस पर यकीन नहीं कर पाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप में एक शख्स सड़क के किनारे खड़े देखा जा रहा है, जो कि सिग्नल के रेड होने के कारण रुका हुआ होता है. तभी वहां पर तेज हवा चलने लगती है और अचानक से ही एक बड़ी से सफेद रंग की पन्नी उड़ते हुए उसके पास पहुंच जाती है. जिसके बाद हमें कुछ ऐसा देखने को मिलता है. जिसे देख हर कोई डर सा गया है.
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा रहा है कि हवा का रुख मुड़ते ही शख्स के पास पहुंची प्लास्टिक अचानक से ही उस शख्स से लिपट जाती है और उसे पूरी तरह से ढक लेती है. जिसके बाद वह शख्स काफी घबरा जाता है और खुद को उस जाल से बाहर निकालने की कोशिश करने लगता है. जिसे देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है.
फिलहाल डराने के साथ ही हंसाने का काम कर रही यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 13 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलने के साथ ही 3 लाख 18 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. वहीं यूजर्स लगातार अपने फनी रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स इस वीडियो को भूतिया बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: पेड़ के सबसे ऊपर बैठकर चिल करता दिखा पांडा, ले रहा था मजे
Viral Video: लड़की ने चीते को किया किस, फिर चीते ने लड़की के गाल पर किया कुछ ऐसा