Funny Video: Maths की मदद से English सिखाता है ये शख्स, वीडियो देख सिर पकड़ लेंगे आप
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप एक शख्स को गणित की मदद से अंग्रेजी सिखाते हुए देखेंगे. वीडियो देखने के बाद आप सिर पकड़ लेंगे.
![Funny Video: Maths की मदद से English सिखाता है ये शख्स, वीडियो देख सिर पकड़ लेंगे आप person teaches English with the help of Maths video viral on social media Funny Video: Maths की मदद से English सिखाता है ये शख्स, वीडियो देख सिर पकड़ लेंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/13/3ef250f7527cf47b3afff7aad2290f1e1660383232308457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Funny Teacher Trending Video: स्कूल के दिनों में अगर आपको भी अंग्रेजी ग्रामर (English Grammar) की क्लासेज बोरिंग लगी हों तो आजकल इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर आप भी जमकर हंसेंगे. अंग्रेजी के टेंस, क्रिया और ग्रामर से जुड़ी दूसरी बातें सिखाने के लिए एक शख्स ने अनोखा तरीका अपनाया. अब इस तरीके से आप अंग्रेजी सीखेंगे या नहीं वो तो हमें नहीं मालूम, लेकिन आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर जाएगी.
सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप एक शख्स को अंग्रेजी सिखाने के लिए गणित की मदद लेते देखेंगे. आप यही सोच रहे होंगे कि अंग्रेजी (English) का गणित (Maths) से आखिर क्या लेना देना है. हमें भी शुरुआत में यही लगा था, लेकिन वीडियो देखने के बाद आपको सबकुछ साफ समझ आ जाएगा.
Bruh.. wtf?? 😂😂 pic.twitter.com/TCgFZI5GAZ
— Extreme LoL (@Extremelol_) August 11, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडिया (Viral Video) वाकई में कमाल का है. जिस तरह से शख्स Flew शब्द का Past Perfect Simple निकालता है वो काफी हैरान करने वाला है. 'Y' की वैल्यू को निकालने के लिए शख्स गणित के फॉर्मूले का इस्तेमाल करता है और अंत तक सही उत्तर भी बता देता है. अंग्रेजी समझाने के लिए गणित का इस्तेमाल आपने पहली बार देखा होगा.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twittter) पर Extreme Lol नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 12 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 4.64 लाख बार देखा जा चुका है. 10 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.
नेटिजन्स ने किए मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो पर नेटिजन्स ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. Air Strip One नाम के यूजर ने लिखा, 'इसमें इस व्यक्ति का दोष बिल्कुल भी नहीं है.' Singhsational नाम के यूजर ने कहा, 'जब गणित के टीचर को अंग्रेजी का चैप्टर पढ़ाने के लिए दिया जाता है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'अंग्रेजी और गणित की पढ़ाई एक साथ हो गई.'
ये भी पढ़ें- Trending: सड़क के बीचोबीच लगाई बाइक और कुर्सी डालकर बैठ गया ये शख्स, कानून की सरेआम उड़ाई धज्जियां
ये भी पढ़ें- Giraffe को खाना खिलाने के दौरान बच्चे को मिला फ्री का एडवेंचर! बड़ा मजेदार है ये वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)