बाइक पर बिठा दिए कार से ज्यादा लोग, कारनामा देख पुलिसवाले ने भी जोड़ लिए हाथ
शख्स अपनी बाइक पर एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि पूरे 8 लोगों को बैठाए हुए है और बड़े आराम से फैमिली के साथ मेला देखने निकला है जिसके बाद सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया और लोगों ने शख्स के जमकर मजे लिए.
![बाइक पर बिठा दिए कार से ज्यादा लोग, कारनामा देख पुलिसवाले ने भी जोड़ लिए हाथ Person took 8 people on a bike In Shahjahanpur UP and set out to visit the fair video goes viral बाइक पर बिठा दिए कार से ज्यादा लोग, कारनामा देख पुलिसवाले ने भी जोड़ लिए हाथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/16/47c3b48adebeb993a485fc02a4e826e61731740166935855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: आपने सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक नमूनों को देखा होगा, जो अपनी अजीब हरकतों के चलते इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो जाते हैं. कुछ जानबूझकर ऐसा करते हैं तो कुछ अनजाने में वायरल हो जाते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर आप भी यही कहेंगे कि बडे़ खतरनाक लोग हैं. जहां एक ओर बाइक पर तीन लोग बैठाने पर भी पुलिस चालान कर देती है वहीं दूसरी ओर एक शख्स अपनी बाइक पर एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि पूरे 8 लोगों को बैठाए हुए है और बड़े आराम से फैमिली के साथ मेला देखने निकला है जिसके बाद सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया और लोगों ने शख्स के जमकर मजे लिए.
बाइक पर 8 लोग बैठाए निकल पड़ा शख्स
वायरल वीडियो यूपी के शाहजहांपुर का है, जहां एक मोटरसाइकिल पर एक ही परिवार के 8 लोग निकल पड़े और अब वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. ये मामला थाना मिर्जापुर क्षेत्र का है और पुलिस भी इन्हें देख हैरान रह गई. दरअसल जान जोखिम में डालकर पूरा परिवार बाइक से मेला देखने निकला था. परिवार के सदस्यों को देखकर पुलिस ने जैसे ही बाइक रुकवाई तो पुलिस वालों के होश उड़ गए. इतना ही नहीं, वहां से जो भी गुजरा उसकी निगाहें बस इसी पर ठहर गई कि शख्स ने बाइक पर 8 लोगों को भरा हुआ है. लोगों ने कहा कि भाई बाइक बेचकर रिक्शा लेले, लेकिन इस तरह से अपनी और घर वालों की जान को जोखिम में न डाल.
View this post on Instagram
इस तरह किया सीट एडजस्टमेंट
वीडियो में आप देख पा रहे होंगे कि शख्स ने बाइक के आगे 3 बच्चों को बैठाया हुआ है. इसके बाद वो खुद बैठकर बाइक राइड कर रहा है. इसके बाद लगातार 3 महिलाएं और एक छोटी बच्ची बैठी है. परिवार का कहना है कि वह एक साथ शाहजहांपुर का मेला देखने को निकला है. परिवार को अपनी जान से ज्यादा मेला देखने की चिंता है और वो इसी में खुश है कि उसकी बाइक पर 8 लोग बैठ पाते हैं. वीडियो में शख्स ने गजब का हुनर तो आजमा लिया है लेकिन इस हुनर की कीमत उसे जान देकर भी चुकानी पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप हैं एक नंबर के अंधविश्वासी! उनकी इन हरकतों को जानकर दंग रह जाएंगे आप
कौनसी बाइक है भाई, हमें भी बता दे. बोले यूजर्स
वीडियो को शेयर किए जाने से लेकर अब तक हजारों बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इसे परिवार नहीं जिला घोषित कर देना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...भाई ने वायरल होने के लिए परिवार को दांव पर लगा दिया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जो लोग उसे रिक्शा खरीदने की सलाह दे रहे है वो जरा उसकी माली हालत भी देख लें. कई यूजर्स तो बाइक का नाम तक पूछने लगे.
यह भी पढ़ें: सिंगल लौंडों को चिढ़ाने वाली खबर, वर्चुअल वाइफ के साथ शख्स ने मनाई छठी एनिवर्सरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)