Trending News In Hindi: हम सभी को हमारें बड़ों ने गलत काम के गलत परिणाम की सीख दी है. जब भी हम किसी गलत रास्ते को चुनते हैं तो हमें आगाह किया जाता है कि इसका परिणाम भी गलत ही होगा. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते दिखाई दे रहे हैं, जिनमें लोगों को उनके गलत कामों के लिए सजा भी तुरंत मिल गई. 


सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं, जिनमें गलत काम के लिए सजा मिलती दिखती है. यह यूजर्स और लोगों को गलत काम न करने की सीख भी देते हैं. ऐसा ही वीडियो हाल में भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया पर शेयरल किया है. जिसमें एक शख्स को उसके गलत काम करने के लिए तुरंत ही सजा मिलती दिखाई दी है.






दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक शख्स को ऊंट को परेशान करते देखा गया है, जिसमें शख्स के ऐसा करते ही ऊंट ने उसे जोरदार सजा दे दी, जिसे देख कई यूजर्स की हंसी तक छूट गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क पर खड़े शांत से ऊंट को उसकी पूंछ पकड़ कर परेशान करने की कोशिश करता है. उसका ऐसा करते ही ऊंट उसे जोरदार पैर मारकर दूर फेंक देता है.


इसे भी पढ़ेंः
Mangaluru Cop Video: मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को पुलिस अफसर ने फिल्मी स्टाइल में बीच सड़क पर दबोचा, देखें वीडियो 


ऊंट को परेशान कर रहे शख्स को तुरंत ही उसकी सजा मिलने का यह वीडियो मात्र 3 सेकंड का है, लेकिन शांत से जानवर को परेशान करने वालों के लिए यह सबसे सही सबक सिखाता दिख रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5 हजार से ज्यादा लाइक मिल गए हैं. वहीं 5 सौ से ज्यादा लोगों ने इसे रिट्वीट कर अपने रिएक्शन दिए हैं.



इसे भी पढ़ेंः
Watch: बच्चे ने ऐसी जगह रखी चिट कोई सोच भी नहीं सकता, देखकर मैडम की हो गई ये हालत