Trending Video: सांप का नाम सुनते ही लोगों के दिलो में सिरहन दौड़ जाती है, जिस सांप को देखकर अच्छे अच्छे लोगों की हवा निकल जाती है उसी सांप को एक शख्स मुंह से पकड़कर अस्पताल ले आया, क्योंकि उस सांप ने उसे काटा था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने हाथ में सांप पकड़कर अस्पताल पहुंचता है और कहता है कि इस सांप ने उसे काट लिया है, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन के होश उड़ जाते हैं.
सांप को गले में लटकाए अस्पताल पहुंचा शख्स
वायरल वीडियो बिहार के भागलपुर का बताया जा रहा है, जहां एक अस्पताल में शख्स रसैल वाइपर प्रजाति का एक जहरीला सांप अपने गले में डाले पहुंच गया, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों के पसीने छूट गए. शख्स धोती और बनियान पहने लड़खड़ाते हुए अस्पताल आया और जाकर जमीन पर लेट गया. लोग उसका वीडियो बनाते हुए कह रहे हैं कि सांप को पकड़े रहना, इसी दौरान शख्स चक्कर खाकर जमीन पर लेट जाता है, जिसके बाद उसका इलाज शुरू किया जाता है. वैसे भी कहते हैं कि बिहार में उड़ती हुई चिड़िया को हल्दी लगायी जाती है, तो सांप की क्या मजाल की काटकर भाग जाए.
यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर के नीचे लेटकर स्टंट दिखा रहे शख्स की टूटी कमर, दर्द से तड़पते हुए स्टंटबाज का वीडियो वायरल
बेहद जहरीला होता है रसैल वाइपर
वीडियो में शख्स के हाथ में दिख रहा सांप रसैल वाइपर है जो हिमोटॉक्सिन जहर उगलता है. रसैल वाइपर का काटा अगर वक्त पर अस्पताल न जाए तो अपनी जान से हाथ धो बैठता है. अजगर की तरह दिखने वाले इस सांप को लोग अक्सर अजगर का बच्चा समझकर गलती कर देते हैं और मौत का शिकार हो जाते हैं. रसल वाइपर ज्यादातर उत्तर भारत के खेतो में पाया जाता है.
यह भी पढ़ें: इसने तो सभी को फेल कर दिया, स्त्री-2 के सॉन्ग पर बच्चे ने मटकाई कमर तो यूजर्स ने बांधे तारीफ के पुल
यूजर्स ने दिए रिक्शन
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख 63 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...जिया हो बिहार के लाला. एक और यूजर ने लिखा...ये बिहार है, सांप की औकात नहीं है कि काटने के बाद बच जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....जहरीला सांप है, जल्दी इलाज कराओ, वरना मर जाएगा ये.
यह भी पढ़ें: मगरमच्छ को छिपकली समझकर पाल रहा था शख्स, इसके बाद जो हुआ जानकर कांप जाएगी रूह