Video: धरती का सीना चीर कर निकाला गया मशरूम, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक शख्स को जमीन के नीचे से मशरूम को खोजते देखा जा रहा है. जिसे देख ज्यादातर यूजर्स हैरत में पड़ गए हैं.
Mushroom Viral Video: इन दिनों बाजार (Market) में खाने के लिए कई प्रकार के मशरूम (Mushroom) उपलब्ध हो गए हैं. जिन्हें शहरों के आस-पास के इलाकों में तेजी से उगाया जा रहा है. आमतौर पर पहाड़ों पर कई अच्छी किस्म के मशरूम पाए जाते हैं. जो की प्रकृति के बीच प्राकृतिक तौर पर उगते हैं. हाल ही में एक शख्स को अजीबोगरीब मशरूम की खोज करते देखा जा रहा है.
अक्सर देखा गया है कि मशरूम जमीन के ऊपर नमी वाली जगह पर उगते हैं. जो आकार में बड़े या फिर छोटे होते हैं. सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में देखा जा रहा मशरूम यूजर्स को इसलिए हैरान कर रहा है कि उसे धरती पर उगने वाली शैवाल के नीचे से निकाला जा रहा है. जिसे देख यूजर्स को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो पा रहा है.
View this post on Instagram
जमीन के अंदर उगा मशरूम
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर इव्जेनी नाम की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया गया है. इस पर बताया गया है कि वह एक मशरूम हंटर है. फिलहाल वीडियो में एक शख्स को पहाड़ों में जंगल के बीच जमीन पर उगी हुई शैवाल के नीचे छुपे एक मशरूम को खोजते देखा जा रहा है. कोई भी आम शख्स इसे देख पता नहीं लगा सकता कि जमीन के नीचे मशरूम भी हो सकता है.
वीडियो को मिला 14 मिलियन व्यूज
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर हर किसी को हैरान करने के साथ ही तेजी से शेयर किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 14 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 4 लाख यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. ज्यादातर यूजर्स वीडियो में दिख रहे मशरूम (Mushroom) को अमेजिंग बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Video: बिल्ली नहीं ये भूत है, मुखौटा पहने शख्स को देख उल्टे पैर भागी दो पालतू बिल्लियां
Video: तोते को आइसक्रीम खाते देखा है कभी? ज्यादा बाइट के लालच में जम गई जीभ