Watch: कोरोना वैक्सीन से बचता दिखा शख्स, स्वास्थ्य कर्मियों को लगानी पड़ी दौड़
Trending News: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को कोरोना वैक्सीन से बचने के लिए हेल्थ वर्कर से बचते देखा जा सकता है.
![Watch: कोरोना वैक्सीन से बचता दिखा शख्स, स्वास्थ्य कर्मियों को लगानी पड़ी दौड़ Person was seen surviving the corona vaccine health workers had to run Watch: कोरोना वैक्सीन से बचता दिखा शख्स, स्वास्थ्य कर्मियों को लगानी पड़ी दौड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/19/1ec8314cc345a176bc00b12ee2b78a8b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News In Hindi: देशभर में कोरोना संक्रमण ने हाहाकार मचा रखा है. जहां एक ओर कोरोना वायरस के नए-नए वेरिएंट सरकार के लिए सरदर्द बने हुए हैं. वहीं कोरोना से बचाव के लिए सरकार देशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम चला रही है. जिसके साथ ही इसे सफल बनाने के लिए लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वह आगे आकर इसे लगाएं और कोरोना को हराने में भागीदार बने.
फिलहाल देश के कई इलाकों से कुछ ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर समय-समय पर सामने आते रहे हैं. जिन्हें देख कर मालूम होता है कि अभी कोरोना को हराने के लिए लंबी लड़ाई लड़नी बाकी है. दरअसल सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को कोरोना वैक्सीन देने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को काफी मशक्कत करते देखा जा सकता है.
तस्वीर बगावत की है, बगावत यानी कोरोना वैक्सीन से बगावत....जगह है उत्तरप्रदेश की 'बागियों की बागी' "बलिया" की..
— Abhishek Dwivedi / अभिषेक द्विवेदी 🇮🇳 (@Dubeyjilive) January 19, 2022
सरकारी टीम गंगा तटवर्ती एरिया में वैक्सीन लगाने पहुंची थी......नाविक ने सरकारी टीम के लोगों को ही पटक दिया....बजाज खड़ा हुआ....कहा नही लगवाएंगे वैक्सीन!! . pic.twitter.com/D2TKLOe8bS
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश के बलिया में एक शख्स को स्वास्थ्य कर्मी पटक-पटक कर कोरोना वैक्सीन देने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं शख्स को स्वास्ख्य कर्मियों से बचने की कोशिश करते देखा जा सकता है. वीडियो में मेडिकल टीम को कहते सुना जा सकता है कि 'आपको कोरोना वैक्सीन लेनी ही पड़ेगी.' दूसरी ओर अपनी जिद पर अड़ा शख्स किसी तरह से उनसे बचने की पूरी कोशिश करते दिख रहा है.
फिलहाल कोरोना वैक्सीन से बचते इस शख्स ने सोशल मीडिया पर सभी की हंसी निकाल दी है. जिसे देख हर कोई गुदगुदाने को मजबूर हो गए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. बता दें कि देशभर में कोरोना वैक्सीन की एक अरब 58 करोड़ 88 लाख 47 हजार 554 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.
Watch : नेताजी को रोककर ले रहा था सेल्फी, फिर हुआ ऐसा कि सबके उड़ गए होश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)