Trending News In Hindi: देशभर में कोरोना संक्रमण ने हाहाकार मचा रखा है. जहां एक ओर कोरोना वायरस के नए-नए वेरिएंट सरकार के लिए सरदर्द बने हुए हैं. वहीं कोरोना से बचाव के लिए सरकार देशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम चला रही है. जिसके साथ ही इसे सफल बनाने के लिए लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वह आगे आकर इसे लगाएं और कोरोना को हराने में भागीदार बने.


फिलहाल देश के कई इलाकों से कुछ ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर समय-समय पर सामने आते रहे हैं. जिन्हें देख कर मालूम होता है कि अभी कोरोना को हराने के लिए लंबी लड़ाई लड़नी बाकी है. दरअसल सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को कोरोना वैक्सीन देने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को काफी मशक्कत करते देखा जा सकता है.






सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश के बलिया में एक शख्स को स्वास्थ्य कर्मी पटक-पटक कर कोरोना वैक्सीन देने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं शख्स को स्वास्ख्य कर्मियों से बचने की कोशिश करते देखा जा सकता है. वीडियो में मेडिकल टीम को कहते सुना जा सकता है कि 'आपको कोरोना वैक्सीन लेनी ही पड़ेगी.' दूसरी ओर अपनी जिद पर अड़ा शख्स किसी तरह से उनसे बचने की पूरी कोशिश करते दिख रहा है.


Trending News : दादा की 50 साल पुरानी निशानी को बचाने के लिए इस शख्स ने किया कमाल, हाइड्रा क्रेन से शिफ्ट करा दी झोपड़ी


फिलहाल कोरोना वैक्सीन से बचते इस शख्स ने सोशल मीडिया पर सभी की हंसी निकाल दी है. जिसे देख हर कोई गुदगुदाने को मजबूर हो गए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. बता दें कि देशभर में कोरोना वैक्सीन की एक अरब 58 करोड़ 88 लाख 47 हजार 554 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.



Watch : नेताजी को रोककर ले रहा था सेल्फी, फिर हुआ ऐसा कि सबके उड़ गए होश