Watch: पैराशूट से गलत बिल्डिंग पर हो गई लैंडिंग, सिक्योरिटी गार्ड के बोलने पर ऐसे वापस लौटा शख्स
Viral Video: सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक पैराशूट पहने शख्स को गलत बिल्डिंग पर लैंड होते देखेंगे. उसके बाद जो होता है वो और ज्यादा हैरान करने वाला है.
Trending Video: बचपन में जब भी हम टीवी पर पैराशूट (Parachute) पहनकर हवा में उड़ते किसी शख्स को देखते थे, तो मन में ये सवाल जरूर आता था कि आखिर ये शख्स लैंड कहां करेगा और कैसे करेगा? कहीं गलत जगह लैंड कर गया तो? वहीं ये खयाल अब सच हो गया है. एक शख्स पैराशूट लेकर उड़ा तो, लेकिन गलत बिल्डिंग पर लैंड हो गया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा ये वीडियो जितना हैरान करने वाला है उतना ही मजेदार भी है. अब शख्स गलत बिल्डिंग पर उतर तो गया, लेकिन उसके बाद जो हुआ वो काफी मजेदार है. आप भी पूरी वीडियो को देख अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. चलिए आपको वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.
View this post on Instagram
गलत हो गई लैंडिंग...
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स पैराशूट पहने एक गलत बिल्डिंग पर लैंड कर जाता है. इसके बाद बिल्डिंग का सिक्योरिटी स्टाफ छत पर आता है और उसे नीचे जाने के लिए कहा जाता है. शख्स पहले तो उन्हें हां कर देता है, लेकिन अचानक से छत से कूदने की तैयारी करने लगता है.
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स छत के किनारे पर जाता है और पैराशूट को नीचे की ओर फेंकता है. ये देख सिक्योरिटी स्टाफ हैरान हो जाता है और उसे गार्ड से कूदने से मना करते हैं, लेकिन वो नहीं मानता और बिल्डिंग से छलांग लगा देता है. इसके बाद शख्स दूसरी जगह लैंड करता है.
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो सच में मजेदार है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर insta360 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 2.39 लाख लोगों ने लाइक किया है. लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Watch: हिमाचल के बटसेरी गांव में हुआ भूस्खलन, सामने आया रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो
ये भी पढ़ें- Trending News: नेत्रहीन मां को 20 साल से तीर्थ यात्रा करवा रहा आज का 'श्रवण कुमार', अनुपम खेर ने कही ये बात