टाइम ट्रेवल एक ऐसी कल्पना है जिसमें कोई व्यक्ति या वस्तु समय में आगे या पीछे जा सकती है. यह एक वैज्ञानिक सिद्धांत है जो अभी तक वास्तविकता में नहीं है, लेकिन इसे कई विज्ञान की कहानियों और फिल्मों में दिखाया गया है. टाइम ट्रेवल अभी तक विज्ञान की कल्पना में ही है, और इसकी वास्तविकता को साबित करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं है. लेकिन विज्ञानियों और शोधकर्ताओं ने इसके सिद्धांतों और तरीकों पर काम किया है. हाल ही में एक शख्स का दावा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
शख्स ने किया टाइम ट्रैवल का दावा
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार एक टिकटॉकर जो खुद को टाइम ट्रेवलर भी कहता है, कथित तौर पर सन् 2671 में जा पहुंचा और वहां की यात्रा कर वापस 2024 में लौट आया. इस टाइम ट्रैवल के बाद उसने वापस आकर कई अजीब तरह के दावे किए जिसे जानकर लोग हैरान रह गए. कथित तौर पर साल 2671 से आए टाइम ट्रैवल होने का दावा करने वाले एक टिकटॉकर ने इस साल पांच ड्रामेटिक ईवेंट्स की चेतावनी दी है जिसमें एक अजीब एनर्जी भी शुमार है, यही नहीं उसने लौटकर ये भी बताया कि हम मरेंगे या नहीं.
यह भी पढ़ें: प्लास्टिक सर्जरी के बाद अप्सरा जैसी दिखने लगी यह लड़की, खूबसूरती देख चौंधिया जाएंगी आंखें
पहले भी कर चुका है कई तरह की भविष्यवाणी
टिकटॉक पर @radianttimetraveller के नाम के अकाउंट से एनो अलारिक नाम के शख्स ने भविष्य की घटनाओं के बारे में बताया था. इस दौरान इस शख्स ने ट्विन प्लेट्स के पृथ्वी से टकराने, एलियंस से मानव का सामना होने और वर्ल्ड वॉर 3 तक की भविष्यवाणी कर दी थी. अब शख्स ने टाइम ट्रैवल से वापस आकर एक चौंकाने वाली घटना की जानकारी दी है जो बेहद डरावनी है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: कोई नहीं पहुंचेगा दिल्ली! इंडिगो की फ्लाइट में रोडवेज बस जैसा हंगामा, चुप कराते रह गए अटेंडेंट
साल 2671 में एक सप्ताह के लिए गायब हो जाएगा सूरज!
शख्स ने दावा किया है कि सूरज एक सप्ताह के लिए गायब हो जाएगा. फिर एक अजीब तरह की आकृति दुनिया के सामने आएगी जो दुनिया में ऐसी बीमारी फैलाएगी जिसका इलाज किसी के पास नहीं होगा. शख्स ने कहा कि सन् 2671 में 9 नवंबर को सूरज एक सप्ताह के लिए पूरी तरह से गायब हो जाएगा तो वहीं 12 नवंबर को अंटार्कटिका में बर्फ के नीचे एक एलियन दबा हुआ पाया जाएगा, जो एक रहस्यमयी बीमारी का कारण बनेगा, यह बीमारी दुनियाभर में तेजी से फैलेगी जिसका कोई इलाज नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: Dil Luminati Concert: दिल्ली पुलिस पर भी चढ़ा दिलजीत दोसांझ का खुमार, गाना पोस्ट कर कॉन्सर्ट को लेकर दी चेतावनी