Video: जब मौत से हुआ सीधा सामना, गलती से भालू की मांद में घुस गया शख्स, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
जंगल में घूमने गए एक शख्स के साथ कुछ ऐसा हुआ जो आपके पसीने छुड़ा देगा, जहां वो गलती से भालू की मांद में फंस गया, और फिर शुरू हुआ मौत का खेल.वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
![Video: जब मौत से हुआ सीधा सामना, गलती से भालू की मांद में घुस गया शख्स, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो Person who went for a walk in the forest accidentally got trapped in a bear den the video of which is viral on social media Video: जब मौत से हुआ सीधा सामना, गलती से भालू की मांद में घुस गया शख्स, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/18/b0ff21a158069d69f51cb23ec833bf5c1726665875572855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: फर्ज करें आप किसी जंगल की सैर पर जाएं, वहां भटकने के दौरान आप छिपने के लिए किसी जगह पर छिपें और वह भालू की मांद हो तो आप खुद को किस मुकाम पर पाएंगे. यहां से आप फिर भी निकल सकते हैं बस शर्त ये है कि वहां भालू न हो. लेकिन कैसा हो कि जब आप मांद में भी हों और मांद के प्रवेश द्वार पर भालू आकर डेरा डाल ले, यकीनन आपके पसीने छूट जाएंगे, और आप ईश्वर से अपने गुनाहों की माफी मांगने लगेंगे. ऐसा ही हुआ जंगल घूमने गए एक शख्स के साथ, जहां वो गलती से भालू की मांद में फंस गया, और फिर शुरू हुआ मौत का खेल. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे देखकर आप कांप उठेंगे.
गलती से भालू की मांद में घुसा शख्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक सर्बियाई शख्स को उसकी उम्मीद से ज्यादा मिल गया जिसके चलते वो अपनी सब कुछ गंवाने वाला था. इस शख्स की जान पर उस वक्त बन आई जब यह गलती से भालू की मांद में घुस गया और फिर भालू ने मांद के प्रवेश द्वार पर डेरा डाल लिया, अब इस ओर शख्स और दूसरी ओर शख्स की मौत. यकीनन जो सीन था वो डरा देने वाला था. इसके बाद शख्स को भालू की मांद से अपनी जान जोखिम में डालते हुए निकलते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद भालू उसका रास्ता रोक लेता है और फिर शुरू होता है मौत का नंगा नाच.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे ज्यादा उम्र वाली बिल्ली की हुई मौत, मालिक ने बताया किस वजह से थी खास
भालू ने कर दिया हमला!
वीडियो के पहले हिस्से में, जानकोविच को मांद के अंदर बैठे हुए देखा जा सकता है, जब एक बड़ा भालू धीरे-धीरे उसकी ओर बढ़ रहा था. भालू ने हवा सूँघी और उसके करीब आ गया. जानकोविच ने शांत रहने की कोशिश की और जानवर को डराए बिना मांद से बाहर निकलने के लिए अपने पूरे प्राण सुखा दिए. यह सीन जितना रोमांचक था उससे कहीं ज्यादा डरावना भी था, इस वक्त भालू जानकोविच को सूंघ कर समझने की कोशिश कर रहा था.
यह भी पढ़ें: एयरलाइन कंपनी ने सुनाया स्टाफ को अंडरवियर पहनने का अजीब फरमान, क्वालिटी से भी नहीं कर सकते समझौता
समझदारी ने बचाई शख्स की जान
वीडियो के दूसरे क्लिप में मौत का नाटक और बढ़ जाता है, जहां जानकोविच मांद के बाहर भालू के बगल में खड़े दिखाई देते हैं, जबकि भालू उत्सुकता से उनके सिर और फोन को सूंघ रहा होता है. अपनी हिम्मत के चलते वह किसी भी तरह की हरकत किए बिना बचने में कामयाब रहा और फिर पास के एक पेड़ पर चढ़कर भाग निकला. उसके नीचे दो और भयानक भालू छिपे हुए थे, जानकोविच ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "आप यकीन नहीं करेंगे कि मेरे साथ क्या हुआ. मैंने जंगल में 24 घंटे बिताए और एक भालू ने मुझ पर हमला कर दिया. वह मेरा इंतजार कर रहा है और एक और भालू भी है.
यह भी पढ़ें: ओके टाटा, खतम...'किम जोंग उन' के सामने जवान ने कर दी ऐसी जानलेवा गुस्ताखी, वायरल हुआ वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)