Trending Video: एक पिता अपनी औलाद के लिए क्या कुछ नहीं करता. वो जिंदगी भर केवल इसलिए कमाता है कि उसके बच्चे अच्छा जीवन जी सकें. बदले में औलाद भी अपने मां बाप को उनके सपने पूरे करके पूरा पूरा बदला देती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो इसी कहानी के इर्द गिर्द घूम रहा है, जहां कबाड़े की दुकान पर काम करने वाले एक शख्स ने अपने बेटे के लिए डेढ़ लाख रुपये का आईफोन खरीद डाला, क्योंकि उसका बेटा अच्छे नंबरों से पास हुआ था.


बेटे के पास होने पर पिता ने खरीदे दो-दो आईफोन


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कबाड़ में काम करने वाला एक शख्स दिखाई दे रहा है, जिसके हाथ में चमचमाता आईफोन है, जिसे वो अपने पैसों से खरीद कर लाया है. शख्स के अनुसार उसने डेढ़ लाख रुपये का आईफोन 16 फोन खरीदा है जो वह अपने बच्चे को गिफ्ट करेगा, तो वहीं 86 हजार का एक और आईफोन उसने खरीदा है, जिसे वह अपने इस्तेमाल के लिए काम में लेगा. शख्स ने कबाड़े का काम करते हुए करीब ढ़ाई लाख के आईफोन तो खरीद डाले, लेकिन इसके पीछे की वजह आपको और भी हैरान कर देगी, और आप शख्स की तारीफ करने से पीछे नहीं हटेंगे.






यह भी पढ़ें: बिकिनी पहनना चाहती थी बेगम तो शेख ने खरीद लिया पूरा आइलैंड, पूरी तरह है प्राइवेसी


कबाड़े का काम करता है शख्स


बताया जा रहा है कि शख्स ने डेढ़ लाख रुपये का आईफोन अपने बेटे के लिए खरीदा है जो कि एग्जाम में अच्छे नंबरों से पास हुआ है. यह शख्स एक कबाड़े की दुकान पर काम करता है. शख्स ने अपने बेटे से वादा किया था कि अगर वह एग्जाम में अच्छे नंबर लाएगा तो वह उसे महंगा आईफोन गिफ्ट करेगा. बच्चे ने भी अपने पिता की बात को सीरियस ले लिया और वहीं करके दिखाया जो उसे करने को कहा गया था. इसके बाद पिता भी कहां पिछे रहने वाले थे, पिता ने अपनी मेहनत की कमाई से दो-दो आईफोन खरीद डाले और अपना वादा पूरा किया.


यह भी पढ़ें: भांग पीकर बच्चों की तरह रोने लगा अंग्रेज, हॉस्पिटल में नर्सों का रिएक्शन हो रहा वायरल


शख्स की तारीफ कर रहे यूजर्स


वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1.1 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....उसके चेहरे पर जो खुशी है वो आईफोन से कई गुना महंगी है. एक और यूजर ने लिखा...पिता तो पिता होता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पिता का साया सिर पर हो तो दुनिया की हर चीज सस्ती लगती है.


यह भी पढ़ें: पुष्पा के गाने पर नन्हे बच्चों ने किए ऐसे जबरदस्त स्टेप, देखकर अल्लू अर्जुन भी करेंगे तारीफ