Personality Test: आपकी नाक, आपकी आंखें, आपके बाल आपकी पर्सनालिटी के बारे में बहुत कुछ बताते हैं. आपने देखा होगा कि लोग फिजिकल अपीयरेंस को देखकर किसी के बारे में बहुत कुछ ऑब्जर्व कर लेते हैं. यहां तक कि उनसे बात किए बिना ही उन्हें सही या गलत, अच्छा या बुरा साबित कर देते हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अपके बाल भी आपकी पर्सनालिटी के बारे में बहुत कुछ बता देते हैं. आप भले ही इसपर उतना ध्यान न देते हों, लेकिन दूसरे लोग आपके बालों को देखकर आपकी पर्सनालिटी और बिहेवियर से जुड़ी कई बातों का पता लगा लेते हैं. आइए जानते हैं आप किसी के बालों से उसके व्यवहार और व्यक्तित्व का पता कैसे लगा सकते हैं. 


बाल आपकी पर्सनालिटी के बारे में क्या बताते हैं?


1. वेवी हेयर


अगर आपके बाल वेवी हैं तो इसका मतलब है कि आप अपनी जिंदगी को बेफ्रिक्र होकर जीते हैं यानी जो चल रहा है, चलने दो. जो हो रहा है, होने दो. जो ठहरता है, उसे ठहरने दो. जो जा रहा है, उसे जाने दो. यानी आप अपनी जिंदगी में किसी भी तरह की रुकावट को स्वीकार नहीं करते. उस रुकावट को हटाने पर यकीन रखते हैं. जो चीजें आपको परेशान कर रही हैं, उन्हें थामे रखने के बजाय आप जाने देना पसंद करते हैं. यानी आपको अपनी जिंदगी खुशी और बिना किसी टेंशन के जीना अच्छा लगता है. आप उन लोगों या चीजों को अपने साथ रखना पसंद नहीं करते, जो आपकी प्रगति को रोकने का काम करते हैं या आपकी जिंदगी तनाव से भरी बना देते हैं. 


2. कर्ली या घुंघराले बाल


अगर आपके बाल कर्ली यानी घुंघराले हैं तो इसका मतलब है कि आप उग्र व्यक्तित्व वाले व्यक्ति हैं. आप व्यावहारिक, प्यार करने वाले, भावुक और चुलबुले हैं. आप अपनी भावनाओं को व्यक्त करने वाले व्यक्ति हैं. आप किसी भी चीज को लेकर जल्दी डिसीजन लेते हैं और अपने काम को जल्दी पूरा करते हैं. हालांकि बहुत लंबे वक्त तक ध्यान केंद्रित करने में आपकी काफी दिक्कत होती है. आप मिलनसार व्यक्ति हैं, लेकिन किसी से भी आसानी से प्रभावित नहीं होते. आप दोस्त तो आसानी से बना लेते हैं. लेकिन जब बात दिल की आती है तो आप बहु सोच-समझकर फैसला करते हैं. आपको दोगले लोग पसंद नहीं है, जिनके दो चेहरे होते हैं. 


3. स्ट्रेट या सीधे बाल


अगर आपके बाल सीधे हैं यानी स्ट्रेट हैं तो इसका मतलब है कि आप सिर्फ सपने नहीं देखते, बल्कि उनको साकार करने की ताकत भी अपने अंदर रखते हैं. जिस काम को करना लोग इंपॉसिबल समझते हैं आप उस काम को करने का साहस रखते हैं. आप एक प्रैक्टिकल ड्रीमर हैं, जो सिर्फ सपने देखते नहीं, उसे पूरा करने के लिए हर जद्दोजहद भी करते हैं. आपकी पहचान लोगों के बीच 'डाउन टू अर्थ' व्यक्ति की है. आप चुनौतियों से निपटना जानते हैं. किसी भी स्थिति में खुद को आसानी से संभाल सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: AC की हवा खा रहा था शख्स, तभी उसमें से निकल आया 'जहरीला सांप'...और जिंदा चूहे को दबोचकर भागा, देखें ये खौफनाक Video