छोटे बच्चे काफी शरारती और मासूम होते हैं, इसलिए माता-पिता को उनकी बहुत ज्यादा देखभाल करनी पड़ती है. कई बार खेल-खेल में ये अपनी जान मुसीबत में डाल देते हैं. सभी बच्चों में एक आदत होती है कि उनके हाथ में जो भी चीज आती है, वो सबसे पहले अपने मुंह में डालते हैं. अब पेरू से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक बच्चे ने खेल-खेल में 8 सुइयां निगल लीं. जैसे ही मां को पता चला कि उसके बेटे ने ऐसा कर लिया है तो वह तुरंत उसे अस्पताल लेकर भागी.


मां नार्ली ओलोर्टेगुई पिस्को खेत में काम करती हैं. खेत में काम करते वक्त वह अपने 2 साल के बच्चे को अक्सर साथ ही रखती हैं. जब वो खेती के काम में लगी हुई थीं, ठीक तभी बच्चे का हाथ सुइयों पर पड़ गया. उसने एक-एक करके कुल 8 सुइयां निगल ली. जब यह बात मां को पता चली, तो आनन-फानन में बच्चो को अस्पताल लेकर गई, जहां बच्चे की सर्जरी की गई. बच्चे के शरीर से सुइयां निकालने में डॉक्टरों को करीब 2 घंटे का वक्त लगा. उन्होंने कहा कि यह सर्जरी थोड़ी मुश्किल थी, लेकिन उन्होंने कर दिखाया. 


कहां-कहां फंसी थीं सुइयां?


एक बयान के मुताबिक, दाहिनी ओर पेरिटोनियम में दो सुई फंसी हुई थी. जबकि बाईं ओर तीन सुइयां अटकी हुई थी. एबडोमिनल वॉल में एक सुई थी. जबकि बाकी दो सुई मूत्राशय और मलाशय के बीचोंबीच खतरनाक तरीके से अटकी हुई थी. डॉक्टर ने बच्चे की मुश्किल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. बच्चे की मां ने जान बचाने वाले डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया. क्योंकि अगर उन्होंने सही समय पर उसका इलाज नहीं किया होता तो बच्चे की हालत बिगड़ भी सकती थी.


काम में व्यस्त थी मां


मां ने बताया कि वह अपने बच्चे को काम पर अपने साथ ही ले गई थी. वहां और कोई भी नहीं था. वो अपने काम में व्यस्त थी. बस इसी दौरान बच्चे के साथ यह हादसा हो गया. बताया गया कि जिस इंजेक्शन को बच्चे ने निगला था, उस इंजेक्शन का इस्तेमाल पशुओं पर किया जाता है.   


ये भी पढ़ें: बेटी की 'ब्लू आईज' की तारीफ सुनकर पहले खुशी होती थी मां, अब दिन रात बहाती है आंसू, जानें क्या है पूरा मामला