Funny Video: आपके घर में भी मौजूद हैं इतनी शैतान बिल्लियां? वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
Animal Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्लियां पूरे घर में शैतानी कर रही हैं. वह ना सिर्फ कप-प्लेट तोड़ रही हैं, बल्कि घर में रखे सामानों को भी नुकसान पहुंचा रही हैं.
![Funny Video: आपके घर में भी मौजूद हैं इतनी शैतान बिल्लियां? वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी Pet Cat breaks home utensils video went viral internet users reacts watch Funny Video: आपके घर में भी मौजूद हैं इतनी शैतान बिल्लियां? वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/14/4b2fda72b1cb423688c5e61235b803851713060151064208_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cat Funny Video: भारत में कई ऐसा परिवार है जहां लोग पालतू जानवरों को ना सिर्फ अपने घर में जगह देते हैं, बल्कि उन्हें अपने परिवार का सदस्य भी मानते हैं और भरपूर प्यार देते हैं. यहां तक कि लोग अपने पेट्स के लिए पड़ोसियों से लड़ते-झगड़ते और उनकी रक्षा करते भी दिखते हैं. लेकिन पालतू जानवरों को पालना आसान काम नहीं है. उनकी देखभाल करने में कई तरह की दिक्कतें आती हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पालतू बिल्लियों की शैतानी को कैमरे में कैद किया गया है. लोगों को यह वीडियो काफी मजेदार लग रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्लियां पूरे घर में शैतानी कर रही हैं. वह ना सिर्फ कप-प्लेट तोड़ रही हैं, बल्कि घर में रखे सामानों को भी नुकसान पहुंचा रही हैं. इस वीडियो को बिल्लियों के मालिक ने अपने कैमरे में कैद किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @zainabhashmi726 ने शेयर किया है, जिसे अब तक 4 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. यहां तक कि लोगों ने इस पोस्ट पर अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए हैं.
View this post on Instagram
वीडियो देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "गिरने के बाद कितने प्यार से देखती हैं." एक और यूजर ने लिखा, "फाउंडेशन गिरने के टाइम मेरी जान निकल गई." वहीं, एक यूजर ने लिखा, "हमारे साथ भी ऐसा ही होता है."
ये भी पढ़ें-
राफ्टिंग के दौरान रैपिड में फंसी राफ्ट, इतनी ऊपर उछल गया गाइड नहीं होगा यकीन, देखें VIDEO
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)