Trending: बहुत से लोग अपने पालतू जानवरों को ट्रेनिंग (Pet Animals Training) देना पसंद करते हैं, चाहे वे बिल्लियां हों या कुत्ते. इन जानवरों में भी ये खूबी होती है कि ये बहुत जल्द इन बातों को सीखने का प्रयास करते है और अपने मालिक का बखूबी साथ भी निभाते हैं.


ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram Video) पर शेयर किया है, जिसमें एक महिला अपनी पालतू बिल्ली को भांगड़ा नृत्य (Bhangra Dance) कराती है ताकि बिल्ली को पता चले कि वह एक पंजाबी परिवार का हिस्सा है.  


वीडियो देखें






बिल्ली के इस वीडियो में आपने देखा कि कैसे एक महिला अपनी बिल्ली को भांगड़ा की कुछ धुनों पर डांस मूव्स' कराती है. वीडियो पर टेक्स्ट भी इंसर्ट किया गया है जिसमें लिखा है कि, "सुनिश्चित करना कि मेरी बिल्ली को पता है कि वह पंजाबी है.“


वीडियो है बड़ा मजेदार


ये वीडियो आपको न केवल ज़ोर से हँसाएगा बल्कि आप इस प्यारी सी बिल्ली के डांस (Cat Dance) में शामिल भी होने की सोच सकते हैं. 29 जुलाई को इंस्टाग्राम पर अपलोड होने के बाद से वीडियो (Instagram Video) को 1.5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. बिल्ली के इस डांस वीडियो को नेटीजेंस खूब पसंद कर रहे हैं.  


ये भी पढ़ें:


Trending: छुट्टी से लौटने के बाद महिला ने खोला अपना सूटकेस, सामने जो दिखा उससे उड़े होश


Funny Video: आदमी को जानवरों ने खूब दौड़ाया, अंत में बेचारे ने ऐसे छुड़ाया अपना पीछा