Trending Hide & Seek Game: पालतू कुत्तों के साथ बच्चों की ट्यूनिंग और दोस्ती (Friendship between Pet Dogs & Kids) के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं. इन वीडियो को देखना यूजर्स के लिए काफी रोचक होता है. ऐसा ही एक अनोखा वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है जिसमें एक पालतू कुत्ते को छोटी बच्ची के साथ आंख मिचौली खेलते देखा जा सकता है.


ट्विटर पर वायरल हो रहे वीडियो (Twitter Viral Video) में आप देखेंगे कि एक छोटी बच्ची अपने पालतू के साथ लुका-छुपी खेलना तय कर रही है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि लड़की इसके बाद छुपने चली जाती है. इस दौरान कुत्ता दीवार से लगकर खड़ा हो जाता है और अपनी आंखों को अपने पैरों से छुपा लेता है जैसे गिनती गिनते समय किया जाता है. ये दृश्य देखने में सबसे ज्यादा मजेदार लगता है.


वीडियो देखें: 







लुका-छिपी का क्यूट वीडियो


इस छोटे से वीडियो में आपने देखा कि छोटी लड़की कुत्ते को निर्देश देती है कि अपनी आँखें बंद करो मैं छुपने जाती हूं. कुत्ता बिलकुल वैसा ही करता वीडियो में दिखाई देता है और लड़की के छुपने का इंतजार करता है. जब लड़की छुप जाती है तो वह उसे बुलाती है और वह उसे खोजने चला जाता है. है ना ये बेहद दिलचस्प और मजेदार.


वीडियो हुआ वायरल


इस वीडियो को तानसू येगेन के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, "'लुका-छिपी' गेम खेलने के लिए सबसे अच्छा दोस्त." वीडियो पर यूजर्स ने ढेर सारी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कई यूजर्स ने इस वीडियो को शानदार बताया है तो कई यूजर्स ने अपने पालतू कुत्ते (Pet Dog) की कुछ दिलचस्प कहानियां भी शेयर की हैं.ॉ


ये भी पढ़ें:


Delhi Metro Station के ट्रैक पर टहलता नजर आया आदमी, शॉकिंग वीडियो पर आए Funny Comments


मां की नकल करने के चक्कर में टीले से लुढ़क गया छोटा हाथी, वीडियो देखकर हंसी नहीं रुकेगी