Video: मालकिन को आइसक्रीम खाते देख कुत्ते ने ललपाई जीभ, वीडियो देख निकल पड़ेगी हंसी
Viral Video: पालतू कुत्ते को आइसक्रीम के लिए ललचा रही एक मालकिन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कुत्ता आइसक्रीम को लालच भरी नजरों से निहारते देखा जा रहा है.
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर पालतू जानवरों (Pet Animals) के कई वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स फनी और क्रिएटिव वीडियो की तलाश में देखे जाते हैं. ऐसे में पालतू जानवरों के वीडियो बेहद पसंद आते हैं. हाल ही में एक पालतू कुत्ते (Dog) और उसकी मालकिन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
वायरल हो रही इस क्लिप में एक मालकिन को अपने कुत्ते को आइसक्रीम के लिए ललचाते देखा जा रहा है. इन दिनों लोगों को अपने पालतू जानवरों का काफी अच्छे से ध्यान रखते देखा जाता है. वहीं कई मौकों पर वह अपने पालतू जानवरों से मस्ती करने के लिए उन्हें चिढ़ाते देखे जाते हैं. इस दौरान वह अपने पालतू जानवरों के रिएक्शन को कैमरे पर भी कैद करते हैं.
View this post on Instagram
आइसक्रीम देख ललपाई कुत्ते की जीभ
सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो को लैबराड्रोर 007 नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इसमें एक महिला अपने पालतू के सामने कोन से आइसक्रीम खाते देखी जा रही है. वीडियो में जितलनी बार महिला अपनी आइसक्रीम को चाटते दिख रही है. उतनी ही बार बेचारा डॉगी आइसक्रीम के लालच में अपनी जभ को मुंह से बाहर निकाल उसे फील करता दिख रहा है.
34 मिलियन से ज्यादा व्यूज
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 2 लाख से ज्यादा लाइक्स और 34 मिलियन से ज्यादा बार इस वीडियो को यूजर्स ने देखा है. वहीं 11 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो पर अपने रिएक्शन कमेंट किए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
हॉस्टल में लड़कियों ने अपने डांस से उड़ाया गर्दा, Video देखकर आप भी थिरकने लगेंगे
जब हाथी की मां ने किया वन अधिकारियों का शुक्रिया, Video में देखिए कैसे