Video: दिल्ली में पालतू कुत्ता हुआ हिंसक, 2 साल के बच्चे पर किया जानलेवा हमला, देखें खौफनाक वीडियो
कुछ दिनों पहले भोपाल में कुत्तों ने एक 6 महीने के मासूम बच्चे पर हमला करके उसकी जान ले ली थी. अब ऐसी ही घटना का वीडियो दिल्ली से सामने आया है. जिसमें 2 साल के बच्चे पर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया है.
![Video: दिल्ली में पालतू कुत्ता हुआ हिंसक, 2 साल के बच्चे पर किया जानलेवा हमला, देखें खौफनाक वीडियो Pet dog turns violent in Delhi attacks 2 year old child fatally watch horrifying video Video: दिल्ली में पालतू कुत्ता हुआ हिंसक, 2 साल के बच्चे पर किया जानलेवा हमला, देखें खौफनाक वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/24/9310718a1b8a293168229ef78f51d6351706087251377907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Video: कहते हैं कुत्ते इंसान के सबसे अच्छे और वफादार दोस्त होते हैं. लोग अक्सर बड़े शौक से कुत्तों को घर में पलते हैं. लेकिन पिछले कुछ अरसे से कुत्तों को लेकर काफी डराने वाली खबरें सामने आ रही है. अभी कुछ दिनों पहले ही भोपाल में कुछ कुत्तों ने एक 6 महीने के मासूम बच्चे पर हमला करके उसकी जान ले ली थी. इसके बाद खूब बवाल हुआ था. और अब ऐसी ही एक घटना का वीडियो दिल्ली से सामने आया है. जिसमें 2 साल के बच्चे पर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
पालतू कुत्ते ने 2 साल के बच्चे पर किया हमला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक मां अपने बच्चों के साथ कहीं जाती हुई दिखाई दे रही है. तभी अचानक साइड से आकर एक कुत्ता मां की गोद से बच्चे को पर हमला कर देता है. उसे मां से छीनने की कोशिश करता है. इतने में मां गिर जाती है और कुत्ता थोड़ी दूर जाकर फिर से मां और बच्चे पर हमला कर देता है. लेकिन मां अपने बच्चे के लिए अपनी जान दांव पर लगाते देती है. तभी वहां और लोग आ जाते हैं और उस कुत्ते को दूर करते हैं.
धटना पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर इलाकेे की बताई जा रही है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस वीडियो को @lavelybakshi नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो को तीन हजार के करीब बार देखा जा चुका है.
पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर इलाके में कुत्ते ने एक दो-वर्षीय बच्चे को काट लिया घटना उस समय हुई जब एक महिला अपने कुत्ते के साथ गली में टहल रही थी, और अचानक कुत्ता उस छोटे बच्चे पर हमला कर बैठा #dog pic.twitter.com/LrA0DGdls5
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) January 24, 2024
लोग कर रहे हैं कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुत्ते के हमले के इस वीडियो पर लोगों के भी तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'बहुत बुरा ऐसे मामलो में कुत्तों के मालिको पर मामला दर्ज होना चाहिए.' तो वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'कुत्ते पालने वालों पर कुत्ता काटने पर कुत्ते के मालिक पर भारी जुर्माना होना चाहिए तथा जेल की हवा भी खानी को मिलनी चाहिए.'
यह भी पढ़ें: Video: विदेशियों में भी दिखी भगवान राम के प्रति भक्ति, बच्चों के साथ मां ने यूं लगाए जयकारे, देखें वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)