Dog Wearing Sherwani Video: घर में पाले जाने वाले जानवर, इंसानों से बहुत ज्यादा घुलमिल जाते हैं और इनके मालिक भी इन्हें बिलकुल अपने बच्चों की तरह ही स्नेह और लाड करते हैं. आपने सोशल मीडिया पर कई शादी के ऐसे वीडियो देखे होंगे जिसमें पालतू कुत्ते भी अपने मालिक की शादी में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते देखे गए हैं. ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें एक कुत्ते को शेरवानी पहने दुल्हन से लाड करते हुए देखा गया है.


एक पालतू कुत्ते को एक वीडियो (Pet Dog Video) में अपनी इंसानी मां की शादी में शेरवानी पहने हुए कैप्चर किया गया है. शादी के इस वीडियो में एक दुल्हन को सजे-धजे अपने दूल्हे संग शादी में चलते हुए देखा जा सकता है. तभी वहां उसका पालतू कुत्ता आ जाता है और वो उसे गले लगा लेती है. कुत्ता वीडियो में काफी भावुक दिखाई दे रहा है, जैसे उसको मालूम है कि उसकी इंसानी मां अब उससे कभी-कभी ही मिलने आया करेगी.


वीडियो देखें: 


 






वीडियो को मिले लाखों व्यूज़


इस शादी के वीडियो को जनवरी में शेयर किया गया था.  पोस्ट किए जाने के बाद से इस शेरवानी पहने कुत्ते के वीडियो को करीब 1.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और यह संख्या हर दिन केवल बढ़ती ही जा रही है. वीडियो पर यूजर्स ने हजारों शेयर और लाखों लाइक्स भी आए हैं. वीडियो पर नेटीजंस ने ढेरों कमेंट्स भी किए हैं. इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है.


ये भी पढ़ें: हाथी को केला दिखाकर चिढ़ा रही थी लड़की, गजराज ने गुस्से में कर दिया हमला